India News (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh Road Accident : बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जी हां, यहां एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मांडोठी गांव निवासी भूप सिंह उर्फ़ मन्नू (46) के रूप में हुई। हादसा बहादुरगढ़ -बेरी रोड पर मांडोठी गांव के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद निजी स्कूल बस का चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Bahadurgarh Road Accident : बस का टायर युवक के ऊपर से जा गुजरा
मृतक के परिजनों ने बताया कि भूप सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानी लेने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक निजी स्कूलों की बस ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भूप सिंह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। जिसके चलते भूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद मांडौठी चौकी पुलिस से मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
फरीदाबाद में 2.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में फिर डोली धरती
आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग
मृतक के परिजनों ने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है । इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूल बस के चालक की गिरफ्तारी की मांग भी की है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
हाथ में सूटकेस और कांपते हुए पैर, हिमानी के शव को ऐसे लेकर गया आरोपी, वीडियो आया सामने