India News(इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Robbery Case Solved : हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में 11 मार्च को मास्टर दंपति के घर हुई लूट की वारदात को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया है कि घर में रहने वाले ताऊ के लड़के ने ही घर में लूट की साजिश रची थी और उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की वारदात के मास्टरमाइंड को तो गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसका दूसरा दोस्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गया आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Drug Supplier Arrested
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च के दिन बहादुरगढ़ के पॉश सेक्टर 6 में दिनदहाड़े बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नकदी लूटने वाले मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी इसी घर में रहने वाला है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। दीपक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस लूट की वारदात की योजना बनाई थी।
वारदात के समय वह घर से निकल गया, जिसके बाद उसका दूसरा दोस्त घर के अंदर दाखिल हुआ और दीपक के चचेरे भाई को बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार होकर गया था, लेकिन बाद में वह उस स्कूटी को वहीं छोड़कर फरार हो गया था। Bahadurgarh Robbery Case Solved
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी दीपक पर इससे पहले अटेम्प्ट टू मर्डर का भी एक केस चल रहा है और उसके जिस दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह पहले से ही पुलिस के रडार पर है। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक फरार आरोपी की पहचान गुप्त रखी हुई है।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि घर से लूटा गया सामान आरोपी मास्टरमाइंड के फरार दोस्त के पास ही है। उन्होंने दावा किया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है की जल्द ही दूसरे आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही है। Bahadurgarh Robbery Case Solved
हरियाणा की ये नदी वरदान से बनी अभिशाप, अचानक इस इलाके में आई खतरनाक बिमारी, मचा हाहाकार