India News (इंडिया न्यूज), Karnal Double Murder: हरियाणा से हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में बेटे ने ही सिर्फ संपत्ति के लिए अपने माता पिता को दर्दनाक मौत दे दी। वहीँ अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, हरियाणा के करनाल के कमालपुर रोडान गांव में डबल मर्डर में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या उनके खुदके बेटे ने ही की है। जी हाँ अब बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और रिमांड पर लिया है। वहीँ पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ करी तो आरपी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।
- इस तरह की हत्या
- आखिर क्यों की माँ-बाप की निर्मम हत्या
इस तरह की हत्या
वहीँ पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, संपत्ति विवाद के चलते उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। आपको बता दें, पुलिस ने मृतका बाला देवी का शव बरामद कर लिया है, जबकि महेंद्र सिंह की तलाश अब भी जारी है। ये मामला बेहद ही खतरनाक है। ऐसा इसलिए क्यूंकि आरोपी बेटे हिम्मत सिंह ने ड्रिल मशीन से माता-पिता को गोदा और फिर बाद में शवों को नहर में फेंक दिया। डीएसपी सतीश गौतम ने प्रेसवार्ता में इस मामले का खुलासा किया।
आखिर क्यों की माँ-बाप की निर्मम हत्या
वहीँ पुलिस को पहले से ही आरोपी पर शक था। इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस अंदाजा लगा चुकी थी कि ये कोई पारिवारिक मामला है। वहीँ पुलिस ने मृतका के बेटे हिम्मत सिंह को डिटेन कर रखा था, क्योंकि घटना के समय वो संदिग्ध हालत में पाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें आरोपी हिम्मत ने लव मैरिज की थी और उचाना गांव में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत की थी।