India News (इंडिया न्यूज), Haryana News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के बजट को भविष्यगामी बताया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा को भविष्य में सक्षम बनाने के लिए डिपार्मेंट आफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाने की घोषणा होने पर भी खुशी जाहिर की है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत करने पर हरियाणा देश के सबसे बेहतर बजट जारी करने वाले 12 राज्यों में से एक बन गया है। धनखड़ ने एक तरफ जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा तो । वहीं दूसरी तरफ पंजाब में किसानों को जबरन मोर्चे से हटाने को भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
- बजट को बताया भविष्यनामी
- किसानों को लेकर क्या बोले धनकड़
सावधान! सीने में जलन या खांसी-बुखार, कहीं ये ‘साइलेंट किलर’ निमोनिया का संकेत तो नहीं?
बजट को बताया भविष्यनामी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा को भविष्य में सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेहतरीन बजट पेश किया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के इस बजट को भविष्यगामी करार दिया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा के बजट में महिलाओं, किसानों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत करने पर हरियाणा देश के सबसे बेहतर बजट जारी करने वाले 12 राज्यों में से एक बन गया है।
राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में, यह सम्मेलन न केवल …
किसानों को लेकर क्या बोले धनकड़
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसान के बेटे हैं। इसी नाते हर किसान को लाभ पहुंचाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा के बजट में नकली बीज सप्लाई करने वालों के खिलाफ नकेल कसने का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी बेहतर कदम उठाने के वायदे किए गए हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा।