India News (इंडिया न्यूज़), Blackmailed The Girl : पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने उसी के गांव में रहने वाले अनुज पर शारीरिक शोषण और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप लगाए। वहीं इस पूरे मामले में थाना मतलौडा मैं पहले से मामला भी दर्ज है।

जिसमें युवती के घर वालों ने युवती के गायब होने को लेकर पहले से ही एक शिकायत मतलौडा थाने में दे रखी है। वहीं युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक अनुज उसको बहला फुसला कर मंडी गोविंदपुरा पंजाब भी ले गया।

बड़ी ‘हिम्मत’ से हिम्मत सिंह ने मां-बाप को उतार दिया मौत के घाट, क्राइम पेट्रोल व वेब सीरीज देखकर रची थी हत्या की कहानी, हुए कई अहम खुलासे 

Blackmailed The Girl : नशीला पदार्थ खिला उसके साथ बलात्कार किया

जहां उसने उसको नशीला पदार्थ खिला उसके साथ बलात्कार किया। युवती ने बताया कि पिछले एक साल से वह उसके साथ जबरदस्ती कर रहा है। उसकी उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाई, जिसको दिखाकर युवती के साथ- ब्लैकमेल भी करता रहा। युवक बार-बार उसको धमकी देता रहा। अगर उसने यह बातें किसी को बताई तो उसकी फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। Blackmailed The Girl

सांसद कुमारी सैलजा का हरियाणा सरकार से सवाल..कहा- बजट की अधिकतर राशि तो वेतन, पेंशन, ब्याज में चली जाएगी तो विकास कार्यों का क्या होगा ?

पुलिस इस मामले में लीपापोती की कोशिश करती रही

वही इस मामले में पीड़िता ने थाना मतलौडा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने हमारी सुनवाई नहीं की। पुलिस इस मामले में लीपापोती की कोशिश करती रही। निराश होकर हमें आज हम पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जहां पर हमने इस पूरे मामले कि डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स को जानकारी दी। Blackmailed The Girl

शाहपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री ने गिनाई ट्रिपल इंजन सरकार की खूबियां

एक मुकदमा लड़की वालों की तरफ से थाना मतलौड़ा थाने में दर्ज

वहीं डीएसपी सतीश वत्स का कहा है की मामले में दोषी पाए जाने वाले पर सख्त करवाई की जाएगी। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया इस पूरे मामले की जांच की जा रही है वह इस मामले में पहले भी एक मुकदमा लड़की वालों की तरफ से थाना मतलौड़ा थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा मामले में लड़का नाबालिग है और लड़की बालिक है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसमें जांच के आदेश दिए है। Blackmailed The Girl

गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…