India News (इंडिया न्यूज), Road Accident in Nuh : नूंह के गांव रायसिका के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिस कारण परिवार की खुशियां ही मातम में बदल गईं। जी हां, इस हादसे ने खेड़ी निवासी अरमान खान (21) की जान ले ली। अरमान फरीदाबाद में बाउंसर की नौकरी करता था और अपनी शादी से एक माह पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया।
प्रदेश के इस जिले के बीडीपीओ कार्यालय का कटा बिजली कनेक्शन, इतने लाख रुपए बकाया है बिल
Road Accident in Nuh : आखिर कैसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर अरमान अपनी बाइक से कपड़े ड्राई क्लीन कराने गया था और जब वह वापस लौट रहा था, तभी दिल्ली-अलवर रोड पर रायसिका गांव के पास एक ढाबे पर खड़ा कैंटर अचानक बैक हुआ। इसी दौरान अरमान अपना संतुलन खो बैठा और बाइक कैंटर से टकरा गई।
इस हादसे में कैंटर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से उसके सीने में जा घुसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर मौके फरार हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में शादी और ईद की तैयारियां चल रही थीं। 24-25 अप्रैल को अरमान की शादी पलवल के खाईका गांव में तय थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने दोनों परिवारों की खुशिया खाक में बदल दीं।
पुलिस जांच जारी
जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात कैंटर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कैंटर की नंबर प्लेट के आधार पर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा।
यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मचा हड़कंप, खून से सना मिला युवक का शव