India News (इंडिया न्यूज), Sweety Boora Deepak Hooda Controversy : हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच विवाद लगातार गहराता ही जा रहा है। महिला थाने में भी मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है। इसको लेकर स्वीटी बूरा ने सफाई देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है और वह अक्सर मुझसे मारपीट करता था, लेकिन वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
Sweety Boora Deepak Hooda Controversy : वायरल वीडियो पर स्वीटी बूरा का ये कहना
वहीं वायरल वीडियों पर स्वीटी बूरा ने कहा, “दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के बहाने बुलाया था लेकिन वीडियो के शुरू और आखिरी हिस्से को हटा दिया गया, जिसमें वह मुझे गालियां देता और मारपीट करता नजर आता है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया।” इतना ही नहीं स्वीटी ने यह आरोप भी लगाया कि हिसार SP दीपक हुड्डा के साथ मिला हुआ है। थाने के CCTV फुटेज को एडिट करके पेश किया गया, जिससे उन्हें गलत तरीके से हिंसात्मक दिखाया जा सके।
स्वीटी बोलीं- FIR में मेरे पिता और मामा का नाम क्यों?
स्वीटी बूरा ने यह सवाल उठाते हुए भी कहा कि “दीपक हुड्डा ने मेरी FIR में मेरे पापा और मामा का नाम भी लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे थे। बावजूद इसके झूठा मेडिकल बनवाकर FIR में उनका नाम डलवा दिया गया।”
बस मुझे और नहीं…
स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा, “अगर मैं इतनी बुरी हूं तो दीपक मुझे तलाक क्यों नहीं देता? मैं उससे सिर्फ तलाक मांग रही हूं। मैंने उससे कोई पैसा, कोई प्रॉपर्टी नहीं मांगी। यहां तक कि जो मेरा पैसा उसने खाया है, वह भी वापस नहीं मांग रही।”