India News (इंडिया न्यूज), Haryana New Five Districts : हरियाणा में नए पांच जिलों का गठन प्रस्तावित हैं, जिसको लेकर प्रदेश सरकार की कैबिनेट सब-कमेटी ने अपनी चर्चा पूरी कर ली है और रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए अगले सप्ताह की बैठक निर्धारित की गई है। बता दें कि यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी जाएगी, जो इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। Haryana New Five Districts
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हरियाणा में कुल 22 जिले हैं, और प्रस्तावित पांच नए जिले हैं, जिनमें हिसार से हांसी, सिरसा से डबवाली, करनाल से असंध, जींद से सफीदों और सोनीपत से गोहाना शामिल हैं। हालांकि हांसी और डबवाली पहले से ही पुलिस जिला घोषित किए जा चुके हैं। वहीं गुरुग्राम के मानेसर को जिला बनाने की मांग पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन दस्तावेजों की अपूर्णता के कारण इस पर निर्णय टल गया है। Haryana New Five Districts
Haryana New Five Districts
गौरतलब है कि हरियाणा कैबिनेट सब-कमेटी ने अब तक कुल चार बैठकें की। साथ ही संबंधित उपायुक्तों से फील्ड स्टडी कर सिफारिशें मांगी गई है। यह भी तय किया गया है कि किसी नए जिले या तहसील के लिए डीसी की सिफारिश के साथ विधायक या नगरपालिका की सहमति भी अनिवार्य होगी।
इसके साथ ही नए डिवीजन और तहसीलों के गठन पर भी बैठक में चर्चा होगी। पिछली बैठक में कुछ मंडलों के पुनर्गठन का सुझाव दिया गया था। कमेटी ने उपायुक्तों से सारे दस्तावेज मंगवा लिए हैं, जिनका परीक्षण कर अंतिम फैसला लिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस कमेटी का कार्यकाल 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया है। Haryana New Five Districts