India News (इंडिया न्यूज),Karnal Crime News: करनाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं की गिरफ्तारी इसलिए हुई है क्यूंकि इन महिलाओं ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया। वहीँ पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित की शिकायत पर 3 महिलाओं को 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है, वहीँ दूसरी तरफ 2 अन्य को बाद में रिमांड के दौरान पकड़ा गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 72 साल के बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ महिलाएं उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं। वहीँ पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, आरोपी महिलाओं में से एक, रजनी, पीड़ित की दुकान पर अक्सर कपड़े खरीदने आया करती थी।
- घर बुलाकर किया कांड
- लाखों की कर डाली मांग
घर बुलाकर किया कांड
जानकारी के मुताबिक, उस महिला ने एक दिन बुजुर्ग दुकानदार से अपनी एक जानने वाले की बेटी को नौकरी पर रखने के लिए कहा। वहीँ जब पीड़ित ने उसे दुकान पर भेजने को कहा तो महिला ने किराए का बहाना बनाकर पीड़ित को अपने घर बुलाया। वहीँ जब पीड़ित महिला के घर पहुँचा तो उसे महिला ने नशीला पदार्थ दे दिया। जिसके बाद बुजुर्ग शख्स बेहोश हो गया। वहीं फिर एक महिला ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका वीडियो बना लिया।
लाखों की कर डाली मांग
इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि महिला ने बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग कर डाली। वहीँ फिर बाद में सौदा 1.5 लाख रुपये में तय हुआ और पीड़ित ने उन्हें 30 हजार रुपये दे भी दिए। जिसके बाद जब आरोपी महिलाएं पीड़ित से 50 हजार रुपये की अतिरिक्त रकम ले रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीँ पुलिस ने आरोपियों के पास से 60-65 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है । वहीँ इस फोन में बुजुर्ग शख्स का वीडियो भी मिला है।
युवती के साथ खौफनाक वारदात, निकाल लीं आंखें… 2 दिन से लापता थी छात्रा, पेड़ से लटका मिला शव