India News (इंडिया न्यूज), Bull Entered The Shop : पानीपत जिला के समालखा शहर के गुलाटी रोड पर किरयाना एवं जनरल स्टोर पर सांड अंदर घुस आया उसे समय कर्मचारी शौच आदि करने के लिए चला गया। वहीं सांड के अंदर घुसने पर आसपास की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अंदर घुसा सांड कुछ देर तक दुकान के अंदर खड़ा रहा और रखे सामान की तरफ निहारता रहा। Bull Entered The Shop
सूचना मिलने पर पड़ोसी दुकानदार ने लाठी के सहारे सांड को बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले समालखा नगर पालिका की ओर से शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए अभियान चलाया था, जिसमें ठेकेदार द्वारा कुछ दिन तक अभियान चलाकर 445 से अधिक गौवंश को पकड़कर चिन्हित की गई पांच गौशाला में गौवंश को छोड़ने का काम किया गया। Bull Entered The Shop
Bull Entered The Shop
इसके बाद गौशालाओं की कैपेसिटी पूरी होने के बाद प्रधानों ने मना कर दिया नगर पालिका की ओर से ठेकेदार को 1 साल के लिए ठेका छोड़ा गया था। ठेकेदार सुभाष ने बताया था कि गौशालाओं की कैपेसिटी पूरी होने के बाद फिलहाल शहर में गौवंश की संख्या 300 से अधिक है। शेष गौवंश को पकड़ने के लिए नगरपालिका को अवगत कराया गया लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी आज तक नगर पालिका ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसमें नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है।
यही कारण है कि शहर में गौवंश चारे की तलाश में इधर-उधर घूम फिर रहे हैं । शहर के गुलाटी रोड पर किरयाना व जनरल स्टोर पर कर्मचारी शौच आदि करने के लिए चला गया पीछे से दुकान के अंदर सांड घुस आया। कुछ देर तक दुकान के अंदर सांड खड़ा रहा और रखे सामान की तरफ निहारता रहा जिसकी भनक पड़ोसी दुकानदारों को लगी तो दुकानदार ने लाठी के सहारे सांड को बाहर निकाला। Bull Entered The Shop