India News (इंडिया न्यूज), Chandigarh Police Female Constable Death Case : माता मनसा देवी क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल के शव मिलने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक महिला कांस्टेबल सपना के पिता अनिल कुमार ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर के बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम में पाया गया है कि मृतक महिला कांस्टेबल के सिर के पीछे गंभीर रूप से चोट का निशान है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – सनातन धर्म पर विवादास्पद बयानबाजी करना कांग्रेस के लिए घातक सिद्ध हो रहा

Chandigarh Police Female Constable Death Case : किसी भारी चीज से सिर पर वार किया गया

जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि या तो किसी भारी चीज से सिर पर वार किया गया है या फिर सिर को दीवार से मारा गया है। इसके अलावा मृतक महिला के आंख पर भी चोट का निशान है। पोस्टमार्टम करने के बाद सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं वहीं इस मामले में मृतक महिला कांस्टेबल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर पंचकूला पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

रक्षक ही बना भक्षक…सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही भतीजी को बनाया हवस का शिकार, न्याय की मांग को लेकर भटक रहा पीड़िता का परिवार  

Chandigarh Police Female Constable Death Case : नशे का आदी है दामाद

जानकारी मुताबिक मृतक महिला कांस्टेबल के पिता अनिल कुमार ने बताया कि उसी के दामाद ने उसकी बेटी की हत्या की है। उन्होंने बताया कि उनका दामाद नशे का आदी है और जुआ भी खेलता है उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले उसके दामाद के द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश की गई थी और उनकी बेटी के द्वारा ही उसकी जान बचाई गई उन्होंने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला था

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शाम के समय में चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत महिला कांस्टेबल सपना गाड़ी में मृत अवस्था में पाई गई थी और पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला था। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रही गई चीज निकल कर सामने आई।
जैसे ही लड़की के परिवार को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाएं और कहा कि उन्हें अपने ही दामाद पर हत्या करने का शक है। Chandigarh Police Female Constable Death Case

हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम पर गदगद हुए डा. सतीश पूनिया, कहा – जनता ने एक बार फिर भाजपा के संकल्पों पर जताई सहमति, कमल खिलाकर इतिहास रचा 

महिला कांस्टेबल सपना के पति को राउंडअप कर लिया

मृतक महिला के भाई की शिकायत पर उसके जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं ताकि इस मामले में पुलिस को कुछ और सुराग मिल सके क्योंकि जिस परिस्थिति में महिला का शव पड़ा था उसको लेकर पुलिस को पहले ही हत्या की आशंका थी लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कुछ सबूत जुटाना में लगी थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत महिला कांस्टेबल सपना के पति को राउंडअप कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जल्दी इस मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी कर ली जाएगी। Chandigarh Police Female Constable Death Case

रिफाइनरी के बाहर ट्रकों से केमिकल चोरी के खेल का भंडाफोड़, 13 ड्रम सहित कैंटर चालक गिरफ्तार, ट्रक चालकों से मिलीभगत आई सामने 

पंजाबी और सरदार बाद में है पहले ‘भारतीय’ है….मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा -एक ही इच्छा है कि मरने के बाद भी देश को कुछ देकर जाऊं

हरियाणा चिराग योजना 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की तारीख और प्रक्रिया