India News (इंडिया न्यूज), Chulkana Dham : तीन दिवसीय फाल्गुन मेले के दूसरे दिन लाखों की संख्या में बाबा के भक्तों ने बाबा के दरबार में माथा टेका, मंदिर कमेटी की ओर से हर कार्य को बड़ी शालीनता और तरीके से करके लोगों की सेवा करने का कार्य किया गया। हालांकि रविवार को पहले दिन भी काफी संख्या में बाबा के भक्तों की भीड़ यहां पर आई, लेकिन दूसरे दिन भी बाबा के भक्तों की भीड़ कम नहीं हुई। समालखा से चुलकाना गांव तक करीब 5 किलोमीटर के इस सफर में कोई भी जगह ऐसी नहीं थी जहां पर बाबा के भक्त पैदल या गाड़ी में जाते हुए दिखाई न दिए हो।

  • हर पहलू पर नजर रखने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही थी निगरानी
  • एस.डी.एम. अमित कुमार और बी.डी.पी.ओ. नितिन यादव भी रहे मौके पर मौजूद
  • बाबा के परिसर से 2 किलोमीटर पहले वाहनों के प्रवेश करने पर लगा रखी थी रोक
  • चुलकाना गांव के अंदर नहीं जा रहा था कोई वाहन

Chulkana Dham : कोई उल्टे लेट कर परिक्रमा करके बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे

कहीं से कोई ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बाबा के दर्शन करने के लिए आ रहे थे तो कहीं कोई उल्टे लेट कर परिक्रमा करके बाबा के दर्शन करने के लिए चुलकाना धाम की ओर जा रहे थे, कुल मिलाकर समालखा से चुलकाना गांव तक कई जगह बाबा के सेवादार खड़े होकर सेवा करने का काम कर रहे थे, हालांकि जितने भी वाहन चुलकाना गांव की ओर जा रहे थे वह सभी बाबा के दरबार से करीब 2 किलोमीटर पहले रोक दिए जा रहे थे, बीच रास्ते में ही पार्किंग बनाकर उनको वहां पर पार्क करवाने का कार्य किया जा रहा था।

‘बलम पिचकारी’…पर झूमे युवा, शलमली खोलगड़े के साथ नाचा पानीपत, दानिश अल्‍फाज ने भी झुमाया

कर्मचारी और अधिकारी भी इस मेले में बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी दे रहे थे

केवल मोटरसाइकिल लेकर ही चुलकाना गांव के अंदर प्रवेश करने की अनुमति थी, हालांकि मेट्रो इ-रिक्शा को भी गांव में जाने से काफी पहले रोक कर वहीं से वापस करने के लिए आदेश दिए गए थे। इस दौरान मंदिर कमेटी के सेवादार, सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस कर्मचारी निरंतर अपनी ड्यूटी देने का काम कर रहे थे। यहां पर उपमंडल अधिकारी अमित कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नितिन यादव, ग्राम सचिव प्रवीण कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी भी इस मेले में बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी दे रहे थे।

हर पहलू पर नजर

उनके द्वारा भी हर पहलू पर नजर रखी जा रही थी, कहीं कोई भीड़ ज्यादा ना हो, किसी के साथ कोई छीन छपट्टी ना हो, बाबा के दर्शन करने के लिए आए हुए कोई भक्त परेशान ना हो, अगर कर किसी की परेशानी है तो उसका तुरंत समाधान करने की बात हो, यानी हर बात को बहुत अच्छे तरीके से मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर, मंदिर के संस्थापक संचालक नरेश सिंगला, सचिव प्रवीण सिंगला, सुरेश कुमार व कुलभूषण वर्मा के अलावा अन्य सेवादार भी उनके साथ निरंतर काम कर रहे थे, इसमें सोनू शर्मा, रब्बू छौक्कर, रवि, पिंकी, विपिन, पम्मी, केशव व कालू के अलावा काफी संख्या में मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सेवादार भी मंदिर परिसर या इससे बाहर अपनी सेवाएं देने का काम कर रहे थे। Chulkana Dham

द्वादशी के कारण भी मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहेगी

दो दिनों में लाखों की संख्या में बाबा के भक्तों ने यहां माथा टेका है, कुल मिलाकर सोमवार को एकादशी के कारण भी यहां काफी भीड़ देखने को मिली और अब द्वादशी के कारण भी मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहेगी, क्योंकि मंगलवार को तीन दिवसीय मेले का आखिरी दिन भी है और हर व्यक्ति यह चाहेगा कि मैं द्वादशी के दिन बाबा के दर्शन करूं, क्योंकि इस दिन भी बाबा के दर्शन करके लोग मनते मांगते हैं और अपने परिवार और सभी की सुख शांति के लिए बाबा के दरबार में आते हैं।

काफी युवा भी पीने के पानी के अलावा अन्य सेवाएं देने का काम कर रहे

मंदिर कमेटी की ओर से माइक लगाकर अनाउंसमेंट की जा रही थी, हर व्यक्ति को चौकन्ना किया जा रहा था कि कोई भी व्यक्ति यहां पर सोने की चेन या अन्य कोई कीमती सामान लापरवाही से ने रखें, इसके अलावा अनाउंसमेंट में यह भी कहा जा रहा था कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह से गलत व्यवहार का नजर आता है तो उस पर भी नजर रखी जाए और उसकी भी मंदिर कमेटी के कार्यालय में तुरंत सूचना दें।
इस कार्यक्रम में नंद गोपाल उपचार केंद्र भोड़वाल माजरी की ओर से राकेश ठेकेदार, पंच अनिल, राहुल, हरीश, शिवम, साहिल व रोहित इंदौर के अलावा अन्य काफी युवा भी पीने के पानी के अलावा अन्य सेवाएं देने का काम कर रहे थे।

दूसरी ओर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा हुई

गांव चुलकाना धाम श्री श्याम फागुन उत्सव के दूसरे दिन श्याम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसमें भक्तों की लंबी लाइन लगी रही और बारी-बारी से भक्तों ने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और  पूजा अर्चना की वहीं दूसरी ओर हेलीकॉप्टर से फूलों  की वर्षा हुई जिसको लेकर भक्त जनों ने खुशी जाहिर की। उधर श्री श्याम के जयकारों से मंदिर पंडाल गज उठा।

श्री श्याम बाबा का प्रतिदिन कोलकाता के मशहूर फूलों से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है इस बारे में मंदिर कमेटी संरक्षक नरेश सिंगला प्रधान रोशन लाल छौक्कर व सचिव प्रवीन शिमला ने बताया कि गांव चुलकाना धाम में 9 से 11 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।  Chulkana Dham

हरियाणा के जींद में पुलिस की गिरफ्त में आया हनीट्रैप वुमेन गिरोह, इस ट्रिक से  लोगों को फंसाती थी अपने जाल में 

पानीपत निगम पार्षद व मेयर की मतों की गणना की सभी तैयारियां पूरी, जानें कब और कितने राउंड में होगी गिनती