India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : विपक्ष द्वारा श्वेत पत्र जारी करने की मांग को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि व्हाइट पेपर की जरूरत वहां पड़ती है, जहां आंकड़े सार्वजनिक न हों अर्थात पब्लिक डोमेन में न हों।
हरियाणा सरकार के कर्ज के सारे तथ्य तथा आंकड़े कैग की रिपोर्ट में हर वर्ष प्रकाशित किए जाते हैं, इसलिए श्वेत पत्र लाने की कोई आवश्यकता नहीं। वर्ष 2004-05 तक पावर कम्पनियों का ऋण मात्र 1,337 करोड़ से 2014-15 में 24 गुना बढ़कर 31553 करोड़ रुपये हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उदय (Ujjawal Discom Assurance Yojana) योजना लागू की गई। CM Nayab Singh Saini
CM Nayab Singh Saini : मूल व अब तक का सारा ब्याज अदा हो जाएगा
इससे पावर कंपनियों पर जो ऋण 11.2 प्रतिशत ब्याज पर था, उसमें से 25950 करोड़ रुपये हमारी सरकार ने सिर्फ 8.2 प्रतिशत ब्याज पर टेक ओवर कर लिया। इस प्रकार 6 हजार 197 करोड़ रुपये तो सिर्फ और सिर्फ ब्याज के बचाये। वर्ष 2024-25 तक 20 हजार 30 करोड़ रुपये का मूल व अब तक का सारा ब्याज अदा हो जाएगा। पिछले वर्ष जो हमारी उदय योजना की देनदारी मूल व ब्याज मिलाकर 6536 करोड़ रूपये थी, वह अगले वर्ष घटकर 5686 करोड़ रूपये और उससे अगले वर्ष यानि 2026-27 में सिर्फ 1,800 करोड़ रुपये रहेगी। CM Nayab Singh Saini
मिसलेनियस कैपिटल रीसीट्स के लिए हमने Asset Management Cell बनाया
अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पढूंगा उस समय पिछले वर्ष के मुकाबले हमें लगभग 4700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी और हम अपनी रफ्तार चार गुणी कर देंगें। मिसलेनियस कैपिटल रीसीट्स के लिए हमने Asset Management Cell बनाया है, जो 2025-26 में इस कार्य को पूरा करने के लिए एक एस.ओ.पी. बनाकर तीव्र गति से कार्य करेगा। ये भी कहा गया कि बजट अनुमान 2013-14 में जो कर्ज था वह 1,50,900 करोड़ रूपये था और वर्ष 2024-25 में अब वह 5,22,000 करोड़ हो गया। राज्य का ऋण 2004-05 में 17,347 करोड़ रुपये था। CM Nayab Singh Saini
CM Nayab Singh Saini : वर्ष 2004-05 से 2014-15 तक यह CAGR 15.12 प्रतिशत रही
अगले दस वर्षों में यह लगभग पांच गुणा बढ़कर वर्ष 2014-15 में 96,875 करोड़ रुपये हो गया था। इसकी तुलना में अगले 10 वर्षों में वित्त वर्ष 2014-15 से 2024-25 में यह कर्जा लगभग 3 गुणा ही बढ़ा है। राज्य सरकार की debt liability वर्ष 1999-2000 से 2003-04 की CAGR अर्थात कम्पाउंडिड वार्षिक वृद्धि दर 18.15 प्रतिशत थी। वर्ष 2004-05 से 2014-15 तक यह CAGR 15.12 प्रतिशत रही। वर्ष 2015-16 से 2025-26 BE तक CAGR और कम होकर 13.25 प्रतिशत रही। हमारे बजट में आपका जो कैपिटल आउटले है, वो 16,164 करोड़ रुपये बताया गया। CM Nayab Singh Saini
हमारा प्रभावी कैपिटल आउटले 30,126.25 करोड़ रुपये है, जोकि बजट 2025-26 का 14.69 प्रतिशत
CAG की क्लासीफिकेशन के अनुसार वर्ष 2025-26 का कुल कैपिटल आउटले 16,164 करोड़ रुपये अनुमानित, परन्तु अनुदान 6,798 करोड़ रुपये, पूंजीगत कार्यों के लिए दिए गए ऋण 4,648 करोड़ रुपये, मरम्मत और रखरखाव 2,516 करोड़ रुपये भी कैपिटल आउटले पर खर्च किये जाएंगे। इस प्रकार हमारा प्रभावी कैपिटल आउटले 30,126.25 करोड़ रुपये है, जोकि बजट 2025-26 का 14.69 प्रतिशत है।