India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्रांस के पेरिस में प्रवासी हरियाणवी समुदाय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया और रामनवमी की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र रामराज्य के आदर्शों को साकार करने का प्रयास है। उन्होंने हरियाणा मूल के लोगों से विकसित हरियाणा-विकसित भारत अभियान में सहयोग की अपील की। CM Nayab Singh Saini
CM Nayab Singh Saini
विदेश सहयोग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नायब सैनी ने कहा कि आज जब हम विकसित हरियाणा-विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं तो हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए हवाई सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। CM Nayab Singh Saini
संवाद कार्यक्रम में विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन कुमार चौधरी, पेरिस में फर्स्ट सेक्रेटरी (समुदाय एवं छात्र कल्याण) वर्षा निम्बालकर, विश्व हिंदू परिषद फ्रांस के अध्यक्ष ललित शर्मा, विश्व हिंदू परिषद (अंतरराष्ट्रीय) के संयुक्त महासचिव और प्रमुख समन्वयक स्वामी विज्ञानानंद भी जुड़े। सीएम ने कहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा को यह सौगात मिलना हमारे के लिए गौरव की बात है। उन्होंने लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आमंत्रित किया। CM Nayab Singh Saini
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को नई उड़ान देने आ रहे हैं। विकसित हरियाणा बनाकर हम विकसित भारत बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में पूछे प्रश्न के जवाब में कहा, देश में पूर्व की सरकारों के समय लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति होती रही। इस कारण देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है। जो गलतियां पूर्व की सरकारों ने की थी, उनमें सुधार किया जा रहा है। CM Nayab Singh Saini