Hindi News / Haryana News / Cm Saini Attended The State Level Maharishi Kashyap Jayanti Celebrations Announced To Name One Government Institution In The State And A Square In Ladwa After Maharishi Kashyap

राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम सैनी, प्रदेश में किसी एक सरकारी संस्थान और लाडवा में एक चौंक का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखने की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज), Maharishi Kashyap Jayanti : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक सरकारी संस्थान का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र और कपाल मोचन में स्थापित कश्यप राजपूत धर्मशालाओं के विस्तार के लिए 21-21 लाख रुपये देने […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharishi Kashyap Jayanti : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक सरकारी संस्थान का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र और कपाल मोचन में स्थापित कश्यप राजपूत धर्मशालाओं के विस्तार के लिए 21-21 लाख रुपये देने की भी घोषणा भी की। मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र ज़िले के लाडवा में ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

Maharishi Kashyap Jayanti : मुनिराज कश्यप ने ज्ञान, तप और अनुसंधान से मानव सभ्यता को नई दिशा दी

इस अवसर पर नायब सिंह सैनी ने लाडवा में एक चौंक का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखने तथा लाडवा, कुरुक्षेत्र या इंद्री में कश्यप राजपूत धर्मशाला की स्थापना के लिए फिजिबिलिटी चेक करवा कर प्लॉट उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।

नौ माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, बच्चे ने भी गर्भ में ही तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप 

Maharishi Kashyap Jayanti

उन्होंने कहा कि समाज द्वारा रखी गई अन्य सभी मांगों की फिजिबिलिटी चेक करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को भेजकर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का कार्य किया जायेगा। महर्षि कश्यप को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रकाश स्तम्भ बताते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुनिराज कश्यप ने ज्ञान, तप और अनुसंधान से मानव सभ्यता को नई दिशा दी। Maharishi Kashyap Jayanti

कश्यप समाज का इतिहास प्राचीन काल से ही गौरवशाली रहा

उन्होंने समाज को नई दिशा देने के लिए स्मृति ग्रंथ और कश्यप संहिता जैसे महान ग्रंथों की रचना की। ऐसे महान ऋषि का प्रेरणादायक व्यक्तित्व हमेशा मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा। महर्षि कश्यप को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि कश्यप समाज का इतिहास प्राचीन काल से ही गौरवशाली रहा है। इस समाज ने रामायण काल में निषाद जैसे शक्तिशाली राजा दिए। राजा निषाद ने ही भगवान श्री रामचंद्र जी को वनवास के दौरान आश्रय दिया था। आज़ादी के आंदोलन में भी इस समाज ने सराहनीय भूमिका निभाई। Maharishi Kashyap Jayanti

प्रधानमंत्री की साहसिक निर्णय क्षमता और भारतीय सेना के पराक्रम से पूरी दुनिया अचंभित

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समाज ने महर्षि कश्यप जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए देश निर्माण में अहम योगदान दिया। हाल ही के ऑपरेशन सिन्दूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना के बाद संकल्प लेकर कहा था कि जिसने भी हमारे भोले भाले लोगों को मारने का काम किया है अब उनकी बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

इसी संकल्प के तहत आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान आप जैसे वीरों के बलबूते भारत देश ने आतंकवादियों और उनका संरक्षण करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहसिक निर्णय क्षमता और आधुनिक तकनीक से लैस हमारी भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उससे पूरी दुनिया अचंभित है।

मिशन अंत्योदय के तहत गरीब परिवारों का किया जा रहा उत्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘संत-महापुरुष सम्मान विचार प्रसार योजना’ के माध्यम से समाज में महापुरुषों के संदेशों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। महापुरुषों के समानता के सन्देश को साकार करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। गरीब और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले साढ़े 10 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए गरीब से गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।

संकल्प पत्र में किये गए वादों में से 19 वायदे पूरे किये जा चुके हैं और 90 जल्द ही पूरे हो जायेंगे

पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सस्थानों में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। साथ ही पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपए वार्षिक से बढाकर 8 लाख रुपए वार्षिक किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान कल्याण के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत आम चुनाव में कश्यप समाज के सहयोग से प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। संकल्प पत्र में किये गए वादों में से 19 वायदे पूरे किये जा चुके हैं और 90 जल्द ही पूरे हो जायेंगे।

कश्यप समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास : रामकुमार कश्यप

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कार्यक्रम में पधारने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि कश्यप समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। रामायण काल में राजा निषाद, भक्त प्रह्लाद और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पंच प्यारों में भाई हिम्मत सिंह कश्यप भी इसी समाज की देन हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को कश्यप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री से समाज के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का भी आग्रह किया।

Maharishi Kashyap Jayanti : प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ रही: कृष्ण कुमार बेदी

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हमारे आदर्श पुरुषों के जो महान विचार और सोच थी वो पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अंतिम व्यक्ति को कैसे मुख्यधारा में जोड़ा जाए इसके लिए राज्य सरकार ने अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गरीब वर्ग के सच्चे हितैषी हैं और उनके दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने महर्षि कश्यप जयंती समारोह में पधारने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, बीजेपी जिला अध्यक्ष तेजिंदर गोल्डी व कश्यप समाज के विभिन्न प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। Maharishi Kashyap Jayanti

थानेसर नगर परिषद की हाउस बैठक में हुआ जमकर हंगामा, खूब चले थप्पड़-मुक्के, विधायक अशोक अरोड़ा व भाजपा समर्थित पार्षदों में तीखी नोकझोंक

 

Tags:

CM Nayab Singh SainiHaryanaharyana newsindia news haryanaKurukshetra NewsLadwa NewsMaharishi Kashyap Jayanti
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Nasha Mukt Yuva for Viksit Bharat: काशी से उठेगी नशा मुक्त भारत की नई आवाज़: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
Nasha Mukt Yuva for Viksit Bharat: काशी से उठेगी नशा मुक्त भारत की नई आवाज़: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
मौसम विभाग का दावा दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर से सक्रिय होगा मानसून, अच्छी बरसात हुई तो धान की फसल को होगा फायदा 
मौसम विभाग का दावा दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर से सक्रिय होगा मानसून, अच्छी बरसात हुई तो धान की फसल को होगा फायदा 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 65 देशों में एक साथ मनाया दूसरा अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस, हरियाणा के पारंपरिक खानपान को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का है मकसद 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 65 देशों में एक साथ मनाया दूसरा अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस, हरियाणा के पारंपरिक खानपान को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का है मकसद 
आर्य समाज मंदिर में हुई मारपीट मामले में सरपंच पति समेत 5 पर मामला दर्ज, सरपंच पति ने दी थी धमकी – तुम आर्य समाजियों को छोड़ेंगे नहीं और आर्य समाज को भी मिटा देंगे 
आर्य समाज मंदिर में हुई मारपीट मामले में सरपंच पति समेत 5 पर मामला दर्ज, सरपंच पति ने दी थी धमकी – तुम आर्य समाजियों को छोड़ेंगे नहीं और आर्य समाज को भी मिटा देंगे 
हरियाणा के इस जिले के सरकारी स्कूल में टीचर ने चौथी कक्षा की छात्रा को से बहाने बुलाया लाइब्रेरी, फिर ऐसा कुछ किया कि सहमी बच्ची ने छोड़ दिया स्कूल जाना 
हरियाणा के इस जिले के सरकारी स्कूल में टीचर ने चौथी कक्षा की छात्रा को से बहाने बुलाया लाइब्रेरी, फिर ऐसा कुछ किया कि सहमी बच्ची ने छोड़ दिया स्कूल जाना 
Advertisement · Scroll to continue