India News (इंडिया न्यूज), Contractor Murder : यमुनानगर जगाधरी में बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने वाले ठेकेदार की हत्या कर दी गई। ठेकेदार राजकुमार अपने मजदूरों को पेमेंट देने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे रात तक नहीं लौटे। इस पर परिजनों को काफी चिंता हुई और ईधर-उधर तलाश शुरू कर दी लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला, लेकिन देर रात उनका शव खारवन रोड पर दादूपुर नलवी नहर के पास मिला। शव के मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया
Contractor Murder : सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
वहीं पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें बाइक पर दो लोग एक अचेत व्यक्ति को ले जाते हुए दिखे। पुलिस को शक है कि यही आरोपी ठेकेदार की हत्या में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है।
नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मृतक के बेटे ने जताया शक
मृतक के बेटे विजय ने बताया कि वह अपने पिता की तलाश में राहुल के मकान पर पहुंचा तो वहां उन्हें पिता की बाइक खड़ी मिली, लेकिन अंदर जाने पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद विजय ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस को सूचना मिली कि नहर के पास एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान ठेकेदार राजकुमार के रूप में की गई। इसके बाद एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।