India News (इंडिया न्यूज), Nuh Cow Theft : प्रदेश में पशु तस्करी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। आए दिन पशुओं की तस्करी किए जाने की सूचनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नूंह में आए ताजा समाचार ने तो हदें ही पार कर दी। जी हां, नूंह जिले में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां 3 बदमाश एक सेंट्रो कार में ही गाय को ठूंसकर ले गए। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।

हरियाणा में इस दिन से चढ़ेगा पारा, गुरुग्राम समेत कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए ताजा अपडेट

Nuh Cow Theft : हिंदू समाज में बढ़ा रोष

वहीं मामले के बारे में गौपालक ने बताया कि चोर रात के समय मात्र 30 सेकेंड में ही गाय को कार में डालकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद सेे लगातार हिंदू समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि पशु तस्करों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फुटेज के आधार पर रोजका मेव थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी नंबर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Haryana Traffic: गुरुग्राम वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस तोड़ने वाली है कमर, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

गाय चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी

नूंह जिले में गाय चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। लोग इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का साफ कहना है पशु तस्कर लगातार ऐसी घटनाओं को धड़ल्ले से अंजाम देते जा रहे हैं।

हरयाणवी सिंगर की इस हरकत पर भड़के SP साहब, मासूम शर्मा के हाथ से छीना माइक, Video देख फैंस के मन में लगी आग