India News (इंडिया न्यूज), New Assembly Building : हरियाणा की नई राजधानी हरियाणा के बीच बनाने के मुद्दे को लेकर न्यायपक्ष के अध्यक्ष रणदीप लोहचब द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे स्वाभिमान आंदोलन के संदर्भ में चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अस्तित्व में आने के 58 वर्ष बाद भी हम अपनी नई राजधानी तथा अलग हाईकोर्ट से वंचित है।
New Assembly Building : कहीं ऐसा तो नहीं, रूचि ही नहीं….
यह प्रदेश की तीन करोड़ जनता के स्वाभिमान को आहत करने वाला है। इस समय हरियाणा प्रदेश सरकार की योजना चंडीगढ़ में पंचकूला सीमा के पास 2029 के लिए नया बड़ा हरियाणा विधानसभा भवन बनाने की है, हरियाणा विधानसभा का भवन चंडीगढ़ में बनाया जाना दर्शाता है कि वर्तमान हरियाणा सरकार तथा विपक्ष की प्रदेश के बीच में नई राजधानी तथा अलग हाई कोर्ट बनवाने में कोई रुचि नहीं है।
कई कठिनाइयों से जूझ रहे हरियाणावासी
इनकी सोच है कि समय बीतने के बाद कभी नई राजधानी बने तो वह पंचकूला में ही बने। यदि नया विधानसभा भवन चंडीगढ़ में बनेगा तो भविष्य में प्रदेश की राजधानी कभी भी हरियाणा के बीच नहीं बनेगी, यह प्रदेश की जनता तथा भावी पीढ़ियों के लिए कभी न भरने वाला घाव होगा।
रणदीप लोहचब ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा से अलग थलग़ दूरदराज कोने में पंजाब के बीच स्थित है, जहां दक्षिण पश्चिम हरियाणा से आने जाने में 800 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पंजाब के बीच से आना जाना पड़ता है, जिससे हमारा समय धन बर्बाद होता है, अनेक तरह की कठिनाइयां होती हैं,प्रदेश के विकास व्यापार कारोबार,रोजगार में कमी आ रही है, हमारा मान-सम्मान स्वाभिमान मर रहा है,युवा पीढ़ी का पुरुषार्थ उत्साह घट रहा है।
नया विधानसभा भवन हरियाणा के बीच ही बनाया जाए
वर्तमान परिस्थिति में समय की मांग है कि नया विधानसभा भवन चंडीगढ़ में न बनाकर हरियाणा के बीच बनाया जाए, दिल्ली से परे, उतर दक्षिण से समान दूरी पर हिसार महम,जींद भिवानी के बीच सर्वे करवाकर किसी भी उपयुक्त स्थान पर बनाया जाए, यहीं पर हरियाणा प्रदेश की अलग हाई कोर्ट बनवाई जाए, इस स्थान पर एक अति आधुनिक सुविधा संपन्न वर्ल्ड क्लास का श्रेष्ठ सुंदर शहर बसाया जाए।
आंदोलन के संयोजक लोहचब ने प्रदेशहित, लोकहित, भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य, सुविधा, समान विकास, युवाओं को रोजगार , मान-सम्मान, नागरिक स्वाभिमान के लिए आंदोलन को जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए सरकार सेआग्रह किया कि इसी विधानसभा सत्र में हरियाणा का विधानसभा भवन हरियाणा के बीच में बनाने का प्रस्ताव पारित कर प्रदेश और जनता से न्याय करें।
हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी का कहना
स्वाभिमान आंदोलन से जुड़े हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी ने इस मुद्दे को सर्व जन का मुद्दा बताते हुए कहा कि जो बीत गया सो बीत गया। अब नया विधानसभा भवन चंडीगढ़ में न बनाकर हरियाणा के बीच में बनाना सबके भले में है। आर्य समाज के राष्ट्रीय नेता स्वामी नित्यानंद ने कहा कि यह मुद्दा प्रदेश की तीन करोड़ जनता की न्याय की आवाज है। प्रदेश के महम चौबीसी पंचायत के अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने कहा कि नया भवन बनाना है तो हरियाणा के बीच में बनाना ही न्याय है।
कैथल से आए हरियाणा रोड समाज के नेता महेंद्र जांबा ने कहा कि इस मुद्दे को सर्वसम्मति से विधान सभा में पास करना चाहिए क्योंकि यह सबके भले का प्रदेश हित का मुद्दा है। हरियाणा शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे फूलकुमार पेटवाड़ ने चंडीगढ़ पंचकूला में नया विधान भवन बनवाने को प्रदेश तथा जनता के हितों से कुठाराघात बताया। प्रेस वार्ता में मौजूद कई पूर्व विधायक वकील, खाप नेता, शिक्षक छात्र तथा किसान नेताओं ने भी मुद्दे का समर्थन करते हुए सरकार से विधानसभा में प्रस्ताव पारित करवाने का आग्रह किया।
बॉक्सर स्वीटी बूरा का आरोप- पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट, मुझे बस अब तलाक चाहिए