India News (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद जेजेपी पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया कर कार्यकर्ताओं ने ‘भावी मुख्यमंत्री’ के नारे लगाए।

कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया को सम्बोधित किया और बीजेपी सरकार पर बड़ा निशाना साधा। दुष्यंत ने कहा बीजेपी के राज में किस तरिके से शासन को पिछाड़ने का काम करते है। उन्होंने कहा रामकुमार गौतम और अरविन्द शर्मा के बीच जो टिप्पणी हुई वो सबने सुनी अभी पहला ही सत्र था, आगे देखिए क्या-क्या बोला जायेगा। Dushyant Chautala

नूंह में भीषण सड़क हादसे ने ले ली बाउंसर की जान, एक माह बाद ही थी शादी, खुशियां मातम में बदलीं

Dushyant Chautala : जो बजट तैयार किया इसमें कुछ भी नया नहीं

बीजेपी पार्टी ने जो बजट तैयार किया इसमें कुछ भी नया नहीं है। पिछले साल की घोषणाओं का जिक्र किया गया है कोई भी नई स्कीम लागू नहीं की गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने कि बात करती है, लेकिन केंद्र सरकार 23 फसलों पर एमएसपी की बात करती है। भावनतर योजना का आज हालात सबके सामने है 2 दिन से बाजरा मंडियो में पड़ा है 4 बार टेंडर होने के बाद भी किसी ने फर्म नहीं भरा। आज ये प्रस्थिति है सरकार को ठेकेदार के साथ बैठकर टेंडर प्रणाली को आगे बढ़ाया जा रहा है। Dushyant Chautala

करनाल में अब यहां इन अवैध काॅलोनियों पर चली जेसीबी, नगर योजनकार की लोगों से ये साफ अपील…

कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति के ही दबाव में विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रही

विधानसभा सत्र मे कांग्रेस के विपक्ष के नेता को लेकर कहा दिल्ली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए और आगे बिहार का भी बन जायेगा लेकिन कांग्रेस अपना नेता चुन नहीं पायेगी। वहीँ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज पिछड़ती हुई जा रही है कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति के ही दबाव में है जिसके कारण विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रही है। Dushyant Chautala

हरियाणा में होने जा रहा कुछ खास, प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए उठाया जा रहा बड़ा कदम, धनकड़ ने बताई सारी प्लानिंग

हरियाणा सरकार ने किसान को कमजोर करने के पक्ष में काम किया

कांग्रेस पार्टी का केडर पर कंट्रोल नहीं है। खनोरी और शम्भु बॉडर पर जो कारवाई की गई उससे साफ दिखता है कि पंजाब सरकार जो किसानो के साथ होने कि बात करती थी 24 घंटे के अंदर कैसे किसानो को भगाने का काम किया। किसानो के साधनों को भी तोड़ने का काम किया पंजाब, केंद्र और हरियाणा सरकार ने किसान को कमजोर करने के पक्ष में काम किया है। Dushyant Chautala

Dushyant Chautala : प्रत्येक जिले मे आगे कि पृष्ठ भूमि तय करने की रणनीति बनाई जाएगी

जजपा पार्टी के संगठनऔर नियुक्ति का गठन अप्रैल और मई के अंत में किया जायेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा जजपा पार्टी के विस्तार और संगठन का कार्य शुरू किया गया है प्रत्येक जिले मे आगे कि पृष्ठ भूमि तय करने की रणनीति बनाई जाएगी। जजपा ने जो मेंबरशिप बनाई थी, चौटाला साहब के निधन के बाद कोरस्पॉन्ड किया गया है। Dushyant Chautala

गर्दन कटी हुई लाश मिलने से यमुनानगर में मचा हड़कंप, धारदार हथियार से बेरहमी से की गई ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के जंगलों में हो रहा था ऐसा कांड, जैसे ही पुलिस ने मारा छापा, चौपट हो गया सारा प्लान, खबर जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में, यह सम्मेलन न केवल …

नहीं थम रहा औरंगजेब विवाद, कब्र तोड़ने पर रखा 1 करोड़ रुपये का इनाम, मचा घमासन… संगठन बोला- इतिहास मिटाने की कोशिश