India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। थाना सैक्टर 29 पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिस देकर नजदीक पावर हाउस चौटाला रोड पानीपत से नशा तस्कर को 1 किलो 810 ग्राम गांजा सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान सुरज पुत्र नन्दु पासवान वासी गाँव बगानपुर जिला ललन्दा बिहार हाल किरायेदार गंगाराम कालोनी पानीपत के रूप में हुई । Drug Smuggler
80 Crore Fraud In Fatehabad
सैक्टर 29 थाना प्रभारी एसआई सुभाष ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह स्वयं नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व पानीपत के आस पास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर शार्टकट तरीके तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए 4-5 दिन पहले 2 किलो गांजा बिहार से लेकर आया था, जिसमे से आरोपी ने कुछ गांजा राह चलते को बेच दिया था बचे हुए गांजा को लेकर सैक्टर 29 में आ रहा था जो पुलिस ने गांजा सहित पकड़ लिया। Drug Smuggler
थाना प्रभारी एसआई सुभाष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना थाना सैक्टर 29 पानीपत में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Drug Smuggler