India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Encounter: हरियाणा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा में अब प्रशासन गैंगस्टरों का सफाया करने में जुट गया है। वहीँ प्रदेश से लगातार एनकाउंटर की खबरे सामने आ रही हैं। वहीँ शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे राजौंद के पास स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट और कुख्यात बदमाश फैजल के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद झज्जर के गांव चूड़ानी में बदमाश फैजल की मुठभेड़ में मौत हो गई है। इस दौरान बदमाश को 3 गोलियां लगी और वो मौके पर ही ढेर हो गया।
- इस तरह वारदात को दिया अंजाम
- CM सैनी की रैली में किया था कांड
चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल करने वाला ये खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान, नाम सुन उड़ जाएगा होश
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
दरअसल बदमाश अनूप उर्फ़ फैजल 26 फरवरी को पूंडरी स्थित सलामत गिरधर स्वीट्स हाउस पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस इसकी तलाव में जुट गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये कुख्यात दमाश जोगा हजवाना ग्रुप का बड़ा शूटर था। वहीँ इस तरह के कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था। देर रात एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश अनूप राजौंद एरिया के पास बाइक पर जा रहा है। इस दौरान टीम ने बदमाश को घेर लिया, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीँ फिर जवाबी फायरिंग में अनूप की दर्दनाक मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बदमाश पर कैथल, झज्जर और यमुनानगर में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला भी दर्ज हैं।
होली पर सलमान खान ने दिया फैंस को सरप्राइज, सामने आया ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर, कहा- मिलते हैं ईद पर
CM सैनी की रैली में किया था कांड
हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस बदमाश ने CM सैनी की रैली से पहले एक बड़ा कांड कर दिया था। जी हाँ मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को पूंडरी कस्बे में शाम साढ़े आठ बजे कुछ हमलावरों ने सलामत स्वीट हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाते हुए चार गोलियां चलाईं जिसमें से गोलियां दुकान के गेट और कांच पर लगीं थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए और बदमाश जाते हुए धमकी भरी पर्ची फेंक गए हैं जिस पर जोगा हजवाना ग्रुप का नाम लिखा हुआ था। बस इसी दिन से पुलिस इन हमलावरों की तलाश में जुट गई थी।
होली पर खा लिया ज्यादा तला-भुना? अगर पेट हो गया गड़बड़, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय!