India News(इंडिया न्यूज), Expired Sanitary Pads : हरियाणा के जिला जींद के पौली गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है जिसने गांव में हड़कंप मचा दिया है। जी हां, गांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा महिलाओं को एक्सपायरी डेट के सैनेटरी पैड और चॉकलेट  बांटी गई। इस मामले के सामने आने के बाद महिलाओं ने प्रशासन से जांच की मांग की है।

Expired Sanitary Pads : महिलाओं ने जताई नाराजगी, जांच की मांग

गांव की आरती, कविता, पूनम, गीता और सरोज सहित कई महिलाओं ने बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी वर्कर ने उन्हें सैनेटरी पैड और चॉकलेट वितरित किए थे। जब वे घर पहुंचीं और चॉकलेट की एक्सपायरी डेट देखी तो पाया कि यह 5 फरवरी को एक्सपायर हो चुकी थी। इसके अलावा, सैनेटरी पैड भी 2020 में निर्मित थे, जो अब उपयोग के लायक नहीं थे।

अमेरिका भेजने के नाम पर बैंकॉक में किडनैपिंग, गनपॉइंट पर करवाई गई पीड़ित की घरवालों से बात, बुरा किया हाल

स्वास्थ्य पर पड़ सकता था दुष्प्रभाव

बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सरकार द्वारा निशुल्क सैनेटरी पैड और पोषण सामग्री दी जाती है, लेकिन पौली गांव में लापरवाही के चलते एक्सपायरी डेट के उत्पाद वितरित किए गए। यदि महिलाएं बिना वैधता देखे इनका उपयोग कर लेतीं तो उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था।

हरियाणा में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा अब परेशान, 571 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, आठ मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र

सीडीपीओ ने दिए जांच के आदेश

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीडीपीओ (CDPO) संतोष यादव ने कहा कि सुपरवाइजर को भेजकर पूरे मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आंगनबाड़ी वर्कर ने लापरवाही क्यों की। महिलाओं ने प्रशासन से भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने देने और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते यह मामला सामने न आता तो इसका परिणाम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में सामने आ सकता था।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा शोक संदेश, 27 वर्षों तक रहे थे राजनीति में सक्रिय