India News (इंडिया न्यूज),Kisan Andolan: आज शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर से किसानों को हटाया गया है। जिस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जो तानाशाही केंद्र सरकार के इशारे पर है। किसानों को वार्तालाप के लिए बुला लिया बाद में किसानों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद मोचन पर जबरदस्ती की गई। उन्होंने कहा कि हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं इस संबंध में शिफ्ट किसान मोर्चा भारत जल्दी बैठक बुलाएगी।

  • किसानों को डराने का काम कर रही सरकार
  • मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव

अंधविश्वास बना मौत की वजह, जादू-टोने के शक में कर डाली बुजुर्ग की हत्या, मामला जान आप भी खो बैठगे होश

किसानों को डराने का काम कर रही सरकार

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारों के इन कदमों की हम निंदा करते हैं। इस तरह से सरकार किसानों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा किसी से ना डर है ना डरेंगे। किसान एकजुट है और किसान एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा की हम सरकार से MSP गारंटी का कानून बनवा कर रहेंगे।

‘पहली बार देखी ऐसी हालत…’, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई! सौरभ राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख कांप उठे डॉक्टर्स

मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। वहीँ इससे पहले पीपली के ताऊ देवी लाल पार्क में महापंचायत होगी। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान की अगुवाई में किसान आज सुबह करनाल  से रवाना हुए।

वहीँ इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि, केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट बनाकर भेजा है जिसमे मंडियों की खरीद व्यवस्था है उंसमे बदलाव करना और हमारी फसल की खरीद और बेचने को कारपोरेट के हाथ मे देना, जिससे मंडियों में खरीद व्यवस्था खत्म हो जाएगी, दूसरा मुद्दा एमएसपी गारंटी कानून किसानों का कर्ज मुक्ति, बीमा क्लेम फसलों के नुकसान की भरपाई इन मांगों को लेकर आज हम पिपली में किसान पंचायत करेंगे और एक पंचायत लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर भी जाएंगे।

कोर्ट के आदेशों पर क्यों नहीं पहुंचे केजरीवाल? वकील से कहलवाई ऐसी बात, दंग रह गए ‘जज साहब’