• चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप ने बुलाई पदाधिकारी की बैठक किसान आंदोलन को लेकर किया विचार विमर्श

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest :  फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट बोले किसान संगठनों के साथ कृषि मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक को लेकर अगली तारीख देने पर किसानों में काफी रोष है। खाप में किसानों ने किसान संगठनों के साथ पहले छह बार की वार्ता को लेकर भी विचार विमर्श किया। किसानों ने कहा कि सरकार किसान संगठनों को तारीख पर तारीख देकर उनके साथ अन्याय कर रही है।

Farmers Protest : डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो …

फोगाट खाप के प्रधान ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। सरकार उनकी मांगों को मानकर अनशन पर बैठे जगजीत सिंह  डल्लेवाल का अनशन तुड़वाए, चूंकि उनकी हालत नाजुक है। यह सरकार के लिए चेतावनी है कि अगर डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो किसान संगठनों के साथ सर्वजातीय सर्वखाप पूरे भारत की एक महापंचायत का आयोजन होगा और यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा जिसका खामियाजा केवल सरकार को भुगतना पड़ेगा।

किसान आत्महत्या करने को मजबूर

किसान आंदोलन के दौरान किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है और उनकी शहादत से सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अगर जल्द ही सरकार ने मांगे नहीं मानी तो किसान संगठनों के आह्वान पर दिल्ली कूच करेंगे, जिसे सरकार कभी रोक नहीं पाएगी।

प्रधान बोले किसानों के साथ अगली वार्ता में उन्हें उम्मीद है कि किसने की मांगों को मान लिया जाएगा, क्योंकि थोड़ी सी आस जगी है। यह वार्ता कुछ सकारात्मक रही है। अगली वार्ता अगर सफल हुई तो फिर किसान संगठनों के आह्वान पर आंदोलन तेज होगा।

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में तेज हंगामा,  AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड 

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बंपर ऑफर, दिल्ली के ओल्ड लाजपत राय मार्केट में 5500 रुपये में मिलेगा ये शानदार चीज