India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : हरियाणा-पंजाब स्थित शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने के 8 दिन बाद पंजाब पुलिस ने किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और अभिमन्यु कोहाड़ समेत कई किसानों को पटियाला और मुक्तसर जेल से रिहा कर दिया है। 8 दिन बाद जेल से बाहर आते ही किसान नेताओं ने सरकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

Farmers Protest : पटियाला किले पहुंचेंगे पंधेर, अगली रणनीति पर हाेगी चर्चा

रिहाई के बाद सरवण सिंह पंधेर ने कहा, “मैं पटियाला के बहादुरगढ़ किले जाऊंगा और वहां अपने साथी किसानों से आगे की रणनीति पर चर्चा करूंगा। सरकार ने जो हमारे मोर्चे को खनौरी और शंभू बॉर्डर से हटाया, उसकी हम निंदा करते हैं।”

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान जत्थेबंदियां चिंतित

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला के एक निजी अस्पताल में रखा गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे हिरासत में नहीं हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है। “19 मार्च के बाद से उन्होंने पानी की एक बूंद भी नहीं पी और अब वे बोल भी नहीं पा रहे।

Haryana Weather News Today: तपती गर्मी में इंद्रदेव होंगे मेहरबान, हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर

आज DC दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन जारी

किसानों की रिहाई के बावजूद किसान संगठनों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। SKM पंजाबभर के DC दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपेगा। यह प्रदर्शन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

इसके अलावा 31 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता मंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे। खासतौर पर अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप सिंह धालीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन होगा।

अंबाला में बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को भी नहीं बख्शा और लूट ली इतनी राशि

ट्रॉलियों की रिकवरी के लिए बनाई गई कमेटी

पुलिस एक्शन के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर से जब्त की गई ट्रॉलियों को वापस लाने के लिए एक रिकवरी कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन से संपर्क करेगी और किसानों की ट्रॉलियों की खोजबीन करेगी। अब देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध प्रदर्शन को कैसे संभालती है और किसानों की मांगों पर क्या रुख अपनाती है।

‘सरकार ने मुसलामानों को ठेस पहुंचाई’, ईद की छुट्टी ना मिलने पर हरियाणा में मचा बवाल, जिद पर अड़े दिग्विजय चौटाला