India News (इंडिया न्यूज), Fatehabad: फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, फतेहाबाद में पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया। लेकिन अफ़सोस उनके हाथ केवल नाकामी लगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि कर्मियों की सतर्कता ने उन बदमाशों को काबू कर लिया। दरअसल ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
- जानिए पूरा मामला
- पुलिस पर लगाए आरोप
Noida Sector 62 Metro: नोएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, 6 शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा
जानिए पूरा मामला
सिरसा रोड स्थित मनीराम मांझू पेट्रोल पंप पर आधी रात को चार बाइक सवार युवकों ने लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि, पंप कर्मियों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण यह वारदात टल गई। पंप संचालकों का आरोप है कि सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन सुबह उन्हें छोड़ दिया गया। अब ये युवक दिन में भी पंप के आसपास मंडरा रहे हैं, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है।
Noida Sector 62 Metro: नोएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, 6 शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा
पुलिस पर लगाए आरोप
पंप मैनेजर तरसेम लाल ने बताया कि रात 12:00 बजे के करीब चार युवक बाइक पर पेट्रोल भरवाने आए। इस दौरान उन्होंने हथियारों के बल पर पंप कर्मियों से लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन चतुराई दिखाते हुए कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और तुरंत डायल 112 को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवकों को अपने साथ ले गई। मगर पंप संचालकों के अनुसार, उन्हें कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पंप संचालकों और कर्मचारियों को डर है कि युवक फिर से कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, एक घायल, नूंह में नगीना–होडल रोड पर हुआ हादसा