India News (इंडिया न्यूज), Narnaul Fectory Fire : प्रदेश के नारनौल में एक फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां करीब तीन बजे काठ मंडी स्थित एक फर्नीचर फैक्टरी में आग लग गई। इसके कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं जैसे ही फैक्टरी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली तो तुरंत कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया।

7 फीट के गड्ढे से निकले हाथ ने खोले सारे राज, महिला से अवैध संबंध बनाना पड़ा भारी, जिंदा दफनाया गया फिजियोथेरेपिस्ट

Narnaul Fectory Fire : ये बोला पीड़ित फैक्टरी मालिक

जानकारी के अनुसार नारनौल फर्नीचर फैक्टरी में आग लग गई। गांव शोभापुर निवासी कृष्ण शर्मा ने काठ मंडी में दुकान और फैक्टरी बनाई हुई है जिसमें सोफासेट, बेड और अन्य फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है। वहीं यहां पर दुकान में वह सामान को बेचता भी है। आज सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच में उसकी फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी सूचना वहां पर रहने वाले पड़ोसियों ने मालिक को दी।

‘मासूम शर्मा बहुत अच्छा गायक’.. मासूम शर्मा के एक गाने को डिलीट किए जाने पर जानें मोहन लाल बड़ौली की प्रतिक्रिया

सारा सामान जलकर खाक

वहीं दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं, वहीं फैक्टरी मालिक भी मौके पर पहुंचा। आग लगने की वजह से लकड़ी का सारा सामान जल गया। इसमें सीट, फ्रेम, पलाई और बोर्ड तथा अन्य सामान शामिल है। इसके अलावा फोम, और मशीनें भी जल गई।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था। फैक्ट्री में आग किस कारण लगी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पानीपत में NH-44 पर चलते ट्रक में भीषण आग, सीएनजी टैंक फटने से मचा हड़कंप, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान…