India News (इंडिया न्यूज), Ambala Domestic Airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “उड़ान” योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अंबाला कैंट को “डोमेस्टिक एयरपोर्ट” की सौगात दी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से यह ड्रीम प्रोजेक्ट अब जल्द अंबाला के लोगों की सेवा में आने वाला है।

बता दें कि शुरुआती दौर में अंबाला छावनी के इस एयरपोर्ट से पहले चरण में जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ और अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। सरकार ने कई एयरलाइन कंपनियों से एमओयू साइन किए हैं और एलायंस एयर के साथ अनुबंध भी पूरा हो चुका है। शुरुआती दौर में एटीआर 42 विमान सेवा शुरू होगी, जिसके बाद यात्रियों की संख्या के आधार पर बड़े विमानों का संचालन किया जाएगा।

अचानक देर रात CM सैनी से मिलने पहुंचे सरपंच, बाहर निकलने के बाद खिल गए चेहरे, जानिए क्या रही वजह

Ambala Domestic Airport : एयरफोर्स स्टेशन से ली गई 20 एकड़ जमीन

हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए रक्षा मंत्रालय से मंजूरी लेकर एयरफोर्स स्टेशन से सटी 20 एकड़ जमीन प्राप्त की। सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपये आंकी थी, जिसके बदले में सरकार सेना को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

वहीं अंबाला छावनी एक व्यापारिक हब है और इसका रेलवे एवं सड़क मार्ग से देशभर में मजबूत कनेक्शन है। एयरपोर्ट बनने से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। जेट एयरवेज और इंडिगो सहित कई एयरलाइन कंपनियों ने अंबाला से उड़ानें शुरू करने में रुचि दिखाई है। अंबाला की भौगोलिक स्थिति और जंक्शन हब होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अनिल विज की रक्षा मत्री के साथ बीते दिनों हुई मुलाकात

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस प्रोजेक्ट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री और रक्षा मंत्री से लगातार मुलाकात की। विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है और उम्मीद है कि वह इसके उद्घाटन के लिए जल्द अंबाला आएंगे।

‘हरियाणा में कांग्रेस का खात्मा पक्का’ रणजीत चौटाला ने कर डाली ऐसी भविष्यवाणी, राहुल-हुड्डा की उड़ेंगी नींदे