India News (इंडिया न्यूज), Gurugram News: हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में मजूद 20 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते इनमें से 12 कॉलोनी नगर निगम गुरुग्राम के क्षेत्र में आती हैं। वहीँ मानेसर नगर निगम के क्षेत्र, सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर पालिका की दो-दो कॉलोनी शामिल हैं। निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते ही गुरुग्राम को लेकर ये बड़ा फैसला ले लिया था। जिसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से 50 हजार से ज्यादा परिवार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा।

  • मिलेंगी कई सुविधाएं
  • सालों से रोका जा रहा था कार्य

मोटापा और डायबिटीज का गेम ओवर! सिर्फ एक इंजेक्शन से घटेगा 22 किलो तक वजन, कीमत भी अमेरिका से 80% सस्ती

मिलेंगी कई सुविधाएं

वहीँ गुरुग्राम की कॉलोनियों के नियमित होने से नगर निगम के द्वारा यहां के हजारों निवासियों को सड़क, सीवर, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीँ इन कॉलोनियों को विकसित करने का हर एक प्रयास किया जाएगा। वहीँ पिछले कई सालों से इन कॉलोनीयों में सुविधाएं नहीं होने से यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ अब इस तरह से कॉलोनियों के नियमित होने से उन्हें सुविधा दी जाएंगी।

ADR Report: UP नहीं भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा अरबपति विधायक, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप, जानें क्या है बिहार का हाल ?

सालों से रोका जा रहा था कार्य

जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से जिन कॉलोनियों को विकसित होने के लिए 15 साल से रोका जा रहा था। अब उन कॉलोनियों बसे गरीब लोगों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक कहीं पर पांच एकड़ में कॉलोनी कटी है तो कहीं पर आठ से 10 एकड़ में कॉलोनी कटी है। वहीँ नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सबसे ज्यादा कॉलोनी शामिल हैं।

सरहद-सलाखें और सनम… सीमा की तरह मोहब्बत की खातिर छोड़ आई थी वतन, प्रेमी तक पहुंचने के लिए काटी सजा; अब होगा मिलन