India News (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के माननीय राज्यपाल आदरणीय बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा एवं सदस्य कुलदीप जैन तथा दीप भाटिया ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधियों ने माननीय राज्यपाल महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया और आयोग की वार्षिक रिपोर्ट एवं कैलेंडर भी सौंपा। Governor Bandaru Dattatreya
Governor Bandaru Dattatreya : 100 दिनों में 1100 मामलों की सुनवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया
बैठक के दौरान, राज्यपाल महोदय ने आयोग के कार्यों और आधारभूत संरचना की विस्तृत जानकारी ली। अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा ने बताया कि आयोग ने अपने पहले 100 दिनों में 1100 मामलों की सुनवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया है और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है।
15 दिन में दक्षिणी हरियाणा के जिलों के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कोर्ट लगाई जाती
सदस्य कुलदीप जैन ने बताया कि आयोग को प्रतिदिन 25-30 शिकायतें ई-मेल और डाक के माध्यम से प्राप्त होती हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। वहीं, सदस्य दीप भाटिया ने राज्यपाल को आयोग की गुरुग्राम कैंप कोर्ट पहल के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हर 15 दिन में दक्षिणी हरियाणा के जिलों के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कोर्ट लगाई जाती है। Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल महोदय ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए मूल्यवान सुझाव भी प्रदान किए
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि यह बैठक सौहार्दपूर्ण रही और राज्यपाल महोदय ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए मूल्यवान सुझाव भी प्रदान किए। Governor Bandaru Dattatreya