India News (इंडिया न्यूज), Gujrat Police Vehicle Accident : सिरसा में अलसुबह गुजरात पुलिस की गाड़ी का भयंकर हादसा हो जाने की सूचना सामने आई है। जी हां, बुधवार सुबह भारत माला फोरलेन पर गुजरात पुलिस की गाड़ी खड़े वाहन से जा टकराई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में गुजरात पुलिस के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Gujrat Police Vehicle Accident : हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची एनएचएआई टीम
वहीं जैसे ही इसकी सूचना एनएचएआई की टीम को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को बठिंडा रेफर किया गया। डबवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और गुजरात पुलिस से संपर्क साधा गया है।
मृतकों में अभी दो की पहचान
मृतकों में एपीओसीओ सुनील कुमार और यूएचसी प्रकाश भारत की पहचान हो गई है, जबकि एक अन्य की पहचान अभी बाकी है। हादसे में पीएसआई जयइंद्रा सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी पुलिसकर्मी अहमदाबाद सिटी पुलिस से थे, लेकिन वे कहां जा रहे थे, इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। डबवाली पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन हादसे की असली वजह क्या है। इस बारे में अभी कुछ जानकारी हासिल नहीं हाे पाई। ऐसे में गुजरात पुलिस के पहुंचने पर ही पता चल पाएगा। डबवाली सदर थाना पुलिस का कहना है कि गुजरात पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। जल्द ही अन्य पुलिस अधिकारी भी डबवाली पहुंचने वाले हैं।