-
किराए के लालच में विदेशियों को दिए जा रहे फ्लैट
India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Nude Foreigner Controversy : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में रात विदेशी नागरिक ने शराब के नशे में नग्न होकर जमकर हंगामा किया। कैमरून देश के रहने वाले युवक थॉमस एलेक्स ने नशे की हालत में कपड़े उतारकर अभद्रता की, सिक्योरिटी गार्डों से मारपीट की और सोसाइटी में तोड़फोड़ कर दी।
सिक्योरिटी गार्डों ने आरोपी को रोकने का किया काफी प्रयास
जब सिक्योरिटी गार्डों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने गार्ड्स के साथ हाथापाई कर उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए। इसके बाद उसने महिलाओं के सामने अभद्र हरकतें शुरू कर दीं। गुस्साए सोसाइटी के लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। इस दौरान वह लोगों के सामने ही लेटकर पेशाब करने लगा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी थॉमस एलेक्स को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि वह नवंबर 2024 में एक साल के मेडिकल वीजा पर भारत आया था और पिरामिड हाइट्स में किराए के फ्लैट में रह रहा था। पुलिस ने कैमरून एंबेसी को शिकायत भेज दी है।
सोसाइटी के निवासी राज सैनी ने बताया कि इस सोसाइटी में नाइजीरिया और अफ्रीका समेत अन्य देशों के नागरिक रहते हैं, जिन्हें किराए के लालच में फ्लैट दिए गए हैं। कई रेजिडेंट्स को शक है कि ये लोग अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से इन सभी विदेशी नागरिकों की सख्त जांच करने की मांग की है।