-
फायर ब्रिगेड ने 3.5 घंटे में पाया काबू
India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Slums Fire Incident : प्रदेश के जिला गुरुग्राम में आज सुबह बसई चौक के पास भयंकर आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बता दें कि घटना अलसुबह 6 बजे के करीब की है जब कुछ झुक्कियों से धुआं निकल रहा था और चंद मिनटों में झुग्गियों में आग फैल गई और देखते ही देखते पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया। झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
Gurugram Slums Fire Incident : फायर ब्रिगेड ने 3.5 घंटे में पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गुरुग्राम के फायर अफसर जय नारायण की मानें तो आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब 3.5 घंटे लगे। आग पर 3 दिशाओं से पानी डालकर नियंत्रण पाने की कोशिश की गई।
सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें कर रही जांच
आग बुझने के बाद सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आशंका है कि कोई व्यक्ति आग में झुलस सकता है, हालांकि अब तक कोई हताहत की सूचना नहीं है।
झुग्गियों में दुकानें भी थीं
पुलिस के मुताबिक जली हुई झुग्गियों में कई कपड़ों की दुकानें भी थीं, जिनका सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता आग पर पूरी तरह काबू पाना था, नुकसान का आंकलन बाद में किया जाएगा। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन छह विधेयक पारित किए गए, जानें कौन से हैं वे विधेयक