India News(इंडिया न्यूज़),Haryana Weather News Today: हरियाणा में इस समय बारिश और ओलों का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार प्रदेश में बारिश के चलते किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है। वहीँ हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम अचानक से बदल गया है। वहीँ बीती रात हिसार के हांसी क्षेत्र में बारिश के साथ साथ ओले भी बरसे वहीँ तेज हवाओं का कहर भी देखने को मिला।
haryana Weather Report:
अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। वहीँ सब्जियों, चना और सरसों की फसलों को भी अच्छा खासा नुक्सान झेलना पड़ा। वहीँ हरियाणा के कई किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत बर्बाद हो गई है और अब वो सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीँ जहाँ किसानों को उम्मीद थी कि इस बार हरियाणा में बारिश के कारण फसल अच्छी उगेगी और अच्छा मुनाफा मिलेगा। वहीँ इस बारिश और ओलावृष्टि ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया।
आपके किचन में रखी ये एक चीज शरीर के लिए किसी संजीवनी से कम नही
इस दौरान एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 मार्च को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिशहोने वाली है। जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ दिन में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है।