India News (इंडिया न्यूज), Haryana Accident: झज्जर के कुलाना गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। घायल युवक को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
- ड्यूटी खत्म करके लौट रहा था घर
- आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर में भाई-बहन के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, भाई की मौके पर मौत बहन गंभीर रूप से घायल
ड्यूटी खत्म करके लौट रहा था घर
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 29 वर्षीय गौरव पुत्र हिम्मत सिंह निवासी गांव छप्पर जिला झज्जर के रूप में हुई है। मृतक गौरव अविवाहित था और एक निजी कंपनी में काम करता था। मृतक का एक छोटा भाई है और उसकी मां की 2007 में और पिता की 2010 में बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। कंपनी से ड्यूटी खत्म करने के बाद गौरव अपने गांव के ही राजबीर नामक युवक की मोटरसाइकिल पर उसकी पिछली सीट पर बैठकर गांव आ रहा था। जैसे ही वह कुलाना गांव के पास पहुंचा तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे गौरव सड़क हादसे का शिकार हो गया।
बुलेट बाइक चालकों पर पुलिस का एक्शन, जानिए काटे इतने मोटे चालान, बस इतनी सी थी गलती…
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
झज्जर के माछरौली थाने से जांच अधिकारी एसआई भरपूर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलाना गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के छोटे भाई नवीन के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक गौरव के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अखिलेश का औरगंजेब प्रेम! अबू आजमी के निलंबन पर की आलोचना; जो कहा सुन भड़क उठेंगे CM योगी