- पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कहा सोमवार सुबह 10 बजे भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा
- प्रदेश में कल 27 जिला अध्यक्ष की घोषणा होगी
- करनाल में कुल तीस लोगो ने किया जिला प्रधान के लिए आवेदन, जिनमे तीन महिलाएं भी शामिल
India News (इंडिया न्यूज़), Haryana BJP’s District Presidents Announced Soon : प्रदेश में कांग्रेस भले ही पिछले 10 वर्षों से अपना संगठन नहीं बन पाई हो लेकिन भाजपा कल फिर से प्रदेश में 27 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा सुबह 10:00 बजे तक कर देगी, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा संगठन को प्राथमिकता देकर आगामी चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है।
Haryana BJP’s District Presidents Announced Soon : कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
करनाल में पूर्व विधानसभा से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुक्त की शुरुआत करनाल से हुई है चाहे वह लोकसभा चुनाव की बात की जाए चाहे विधानसभा या बीते दिनों नगर निकाय के चुनाव में जिस तरह से भाजपा का प्रदर्शन रहा है उसके सामने कांग्रेस जीरो नजर आई है दिल्ली के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस को जीरो पर आउट किया है।
कल सुबह 10:00 बजे तक जिला प्रधान की घोषणा हो जाएगी
ज्ञाप चंद गुप्ता ने कहा भाजपा जिला प्रधान के लिए कई लोगों ने आवेदन किए हैं कल सुबह 10:00 बजे तक जिला प्रधान की घोषणा हो जाएगी, जिनमे करनाल से कुल 15 नाम है शामिल हैं असंध, घरौंडा,इंद्री से भी जिला प्रधान के लिए आवेदन उनके पास पहुंचे हैं तीन महिलाओं का नाम भी भाजपा जिला प्रधान के लिए हमारे पास आया है और देश नेतृत्व को सभी नाम की सूची भेज दी जाएगी और कल सुबह तक 10:00 बजे जिला प्रधानों की घोषणा हो जाएगी। Haryana BJP’s District Presidents Announced Soon