India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Board on Tablet : हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षाएं समाप्त होने से पूर्व विद्यार्थियों को टैबलेट वापस कराने होंगे। यह नियम 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए लागू किए हैं।

Haryana Board on Tablet : टैबलेट जमा करने की अंतिम तिथि

शिक्षा विभाग का कहना है कि 12वीं कक्षा के छात्रों को 4 अप्रैल तक टैबलेट वापस कराने होंगे। परीक्षा समाप्त होने के पांच दिन पहले टैबलेट, चार्जर, सिम और अन्य सामान स्कूल में जमा करवाना अति अनिवार्य है। वहीं अगर समय पर टैबलेट नहीं लौटाया जाता तो विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदार विद्यार्थी स्वयं होंगे। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी अपनी परीक्षाओं के पांच दिन पहले टैबलेट लौटाने होंगे। हालांकि, जो छात्र 11वीं कक्षा में उसी स्कूल में प्रवेश लेंगे, उन्हें टैबलेट लौटाने की आवश्यकता नहीं होगी।

अंबाला के इस गांव में सरपंच को आखिर किस मामले में किया गिरफ्तार, आप रह जाएंगे हैरान

टैबलेट न लौटाने वालों की सूची विभाग को भेजी जाएगी

वहीं शिक्षा निदेशालय के अनुसार जो छात्र टैबलेट वापस नहीं करेंगे, उनकी सूची तैयार कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और CBSE को भेजी जाएगी, जिससे उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाए। अगर कोई छात्र टैबलेट खोने का तर्क देता है तो उसे माता-पिता की ओर से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करानी होगी और उसकी कॉपी स्कूल प्रशासन को देनी होगी।

हरियाणा में BJP ने किए 27 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित, जानें इन्हें मिली जिम्मेदारी

स्कूल प्रबंधन करेगा निगरानी

स्कूल मुखिया और कक्षा प्रभारी विद्यार्थियों को टेलीफोन के माध्यम से टैबलेट वापस करने के लिए सूचित करेंगे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन कमेटी (SMC) भी सभी विद्यार्थियों से संपर्क कर टैबलेट जमा करवाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी। टैबलेट लौटाने के बाद इसे स्टॉक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग इस पूरी प्रक्रिया की सख्त निगरानी करेगा, ताकि सभी टैबलेट समय पर वापस लिए जा सकें।

हरियाणा में आज खुलेगा खुशियों का पिटारा, नायब सरकार पेश करने जा रही बजट, इन लोगों को मिलेगी खास सुविधा