Hindi News / Haryana News / Haryana Budget Session 2025 Congress Will Enter The Session Without Opposition Leader There Will Be A Lot Of Ruckus Questions Will Be Raised From Farmers To Water Shortage

बिना विपक्षी नेता के सत्र में उतरेगी कांग्रेस, मचेगा खूब बवाल, किसानों से लेकर पानी की किल्लत पर उठेंगे सवाल

India News (इंडिया न्यूज), Haryana budget session 2025: हरियाणा में आज से यानी 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अभिभाषण के जरिए हरियाणा सरकार का रोडमैप पेश करेंगे। […]

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Haryana budget session 2025: हरियाणा में आज से यानी 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अभिभाषण के जरिए हरियाणा सरकार का रोडमैप पेश करेंगे। वहीँ CM नायब सिंह सैनी हरियाणा में किए गए कर्यों को गिनाएंगे साथ ही आने वाले दिनों में क्या विकास होगा ये पेश करेंगे। वहीँ विपक्षी पार्टी भी राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। यहाँ तक की हो सकता है कि विपक्षी पार्टी राज्य सरकार की कमियों को गिनाने के लिए लिस्ट भी तैयार कर चुकी हो। वहीँ आज का दिन हरियाणा सरकार के लिए काफी अहम होने वाला है।

  • शुरू हो रहा हरियाणा का सत्र
  • भरा बैठा है विपक्ष
  • सत्र से पहले क्या बोले हुड्डा?

चलती फ्लाइट में महिला ने निकाल दिए सारे कपड़े…25 मिनट तक करती रही ये काम, तभी पायलट ने किया कुछ ऐसा, देख दंग रह गए लोग

करनाल में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती, 31 फीट ऊंची मूर्ति स्थापना के लिए किया भूमि पूजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा रहे मौजूद

haryana budget session

शुरू हो रहा हरियाणा का सत्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 15वीं विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 7 मार्च से शुरू हो रहा है, वहीँ इस सत्र की कार्रवाई 28 मार्च तक चलेगी। वहीँ अब बजट होली के बाद यानी17 मार्च को पेश किया जाएगा। पहले बजट होली से पहले 13 मार्च को पेश किया जाना था। वहीँ विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बजट सत्र को लेकर सत्ता और विपक्ष पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।

DTC Electric Buses in Delhi: खुशखबरी! परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान, दिल्ली की सड़कों पर इस दिन से दौड़ेंगी 1100 नई इलेक्ट्रिक बसें

भरा बैठा है विपक्ष

आपको बता दें विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज विपक्ष बिना नेता के राज्य सरकार पर जिन मुद्दों को लेकर निशाना साध सकता है उनमे पेपर लीक, पीपीपी, कानून व्यवस्था, अवैध खनन, नशा, बेरोजगारी जैसे मुद्दे शामिल हैं । वहीं, विपक्ष का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी मजबूती से तैयारी की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आज इस सत्र में जबरस्त हंगामा होने वाला है।

सत्र से पहले क्या बोले हुड्डा?

सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सत्र में कांग्रेस पेपर लीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। इस दौरान उन्होंने ताजी सरकार पर आरोप लगाने का मौक़ा नहीं छोड़ा। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। खनन और एमबीबीएस परीक्षा घोटाले उजागर हो रहे हैं। कांग्रेस भारी बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दे भी उठाएगी।

हर तरफ लाशें ही लाशें गाजा नहीं अब इस मुसलिम देश में छिड़ गई जंग, मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आकड़े सुन छलनी हो जाएगा कलेजा

Tags:

cm nayab sainiharyana bjpHaryana BudgetHaryana Budget NewsHaryana budget session 2025Haryana Congressharyana newsIndia newsindia news haryanaindia news latest
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue