-
हरियाणा में मेयरों की सैलरी बढ़ी:शपथग्रहण समारोह में मंत्री का ऐलान
-
नगर पालिकाओं के लिए 587 करोड़ रुपए की पहली राशि जारी
India News (इंडिया न्यूज), Haryana Mayor Oath Ceremony Live Update : हरियाणा में गत दिनों निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में किया गया है, जहां सीएम नायब सैनी, अनिल विज और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले अंबाला की नवनिर्वाचित मेयर सैलजा सचदेवा ने शपथ ली।
तदोपरांत यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी, करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता, पानीपत के नवनियुक्त महापौर कोमल सैनी और प्रवीण जोशी ने मेयर फरीदाबाद पद की शपथ ली। वहीं कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी ने नगर पालिका की सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए E पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही नगर पालिकाओं के लिए 587 करोड़ रुपए की पहली राशि जारी की।
Haryana Mayor Oath Ceremony : 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषदों के चेयरमैन और 687 वार्डों के पार्षद
आपको जानकारी दे दें कि इस समारोह में 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषदों के चेयरमैन और 687 वार्डों के पार्षदों द्वारा शपथ ली गई। यह पहली बार है जब प्रदेश में इस तरह का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले प्रत्येक जिले में डिप्टी कमिश्नर शपथ ग्रहण करवाते थे। समारोह में आज सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
मेयर का मानदेय अब इतना
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी ने मेयर का 30 हजार रुपए, सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार एवं डिप्टी मेयर का 20 हजार रुपए मानदेय किया है। इसी तरह नगर परिषद प्रधान का 18 हजार, नगर पालिका प्रधान 15 हजार, उप प्रधान का 12 हजार मासिक मानदेय किया गया है। पार्षदों का भी मानदेय बढ़ाया गया है।
CM नायब सैनी का हिसार दौरा रद
मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज हिसार के अग्रोहा टीले पर खुदाई के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के कारण उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया वहीं, 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिसार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संगठन की बैठक लेंगे।
BJP का निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन
हरियाणा में 2 मार्च को 9 नगर निगमों में मतदान हुआ था, जबकि पानीपत नगर निगम में 9 मार्च को वोटिंग हुई। 12 मार्च को नतीजे घोषित किए गए, जिनमें भाजपा ने 10 में से 9 नगर निगमों में मेयर पद पर विजयी परचम लहराया। मानेसर में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जिन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का समर्थक माना जा रहा है।
बॉक्सर स्वीटी बूरा का आरोप- पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट, मुझे बस अब तलाक चाहिए