-
नामांकन पत्रों की आज की जाएगी छंटनी
India News (इंडिया न्यूज), Olympic Association Elections : हरियाणा ओलंपिक संघ (एचओए) के चुनावी मैदान में इस बार कई दिग्गज उतर चुके हैं। गुरुवार को महासचिव पद के लिए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, अध्यक्ष पद पर भाजपा नेता मीनू बेनीवाल, उपाध्यक्ष पद पर भाजपा नेता मुकेश शर्मा और सह सचिव पद के लिए हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खेल अधिकारी रविंदर पन्नू ने नामांकन दाखिल किया है।
आपको बता दें कि चुनाव 30 मार्च काे होगा। वहीं आज नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, जिसके बाद कई पदों पर प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत भी तय हो सकती है। मतदान 30 मार्च को होगा, जिसमें कई बड़े नामों के भाग्य का फैसला होगा।
Olympic Association Elections : प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी
मीनू बेनीवाल, जो समाजसेवी के रूप में ऐलनाबाद क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं, विधानसभा चुनाव से पहले जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वे हरियाणा में भाजपा-जेजेपी गठबंधन कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, मंत्री कृष्ण लाल पंवार का प्रशासनिक अनुभव और सरकार में मजबूत पकड़ उन्हें महासचिव पद के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है।
पांच आईएएस अधिकारी भी मैदान में
इस चुनाव में पांच आईएएस अधिकारी, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपायुक्त हैं, ने भी नामांकन किया है। इसके अलावा, प्रदेश में सक्रिय विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी भी चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, हरियाणा ओलंपिक संघ ने अभी तक सभी नामांकनों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला को इस चुनाव के लिए प्रशासक नियुक्त किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 मार्च को होने वाले मतदान में किन चेहरों को जीत मिलती है और हरियाणा के खेल संघ में कौन-कौन नई जिम्मेदारी संभालता है।