India News (इंडिया न्यूज),Haryana Suicide: हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, नांगल चौधरी में एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने दो लोगों पर उसको पैसों के लिए तंग करने का आरोप लगाया है। इस बारे में मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई।
Private College Warden Suicide
वहीँ पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नांगल चौधरी के देवनारायण चौक पर पुलिस को एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जांच में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नांगल चौधरी के ढाणी बानिया वाली के विरेंद्र के रूप में की।
पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर परिजनो ने सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में विरेंद्र कुमार ने दो लोगों पर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।