India News (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Budget 2025 LIVE Updates : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कार्यवाही जारी है। वहीं इस दौरान सदन में गैरहाजिर अधिकारियों पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर सख्त रुख अपनाया और साफ कहा कि सभी अधिकारियों की उपस्थिति सदन में अति अनिवार्य है।
Haryana Vidhan Sabha Budget 2025 LIVE Updates : इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर गरमाई राजनीति
प्रश्नकाल के बाद 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर सदन में हंगामा मच गया। भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगते हुए वॉकआउट की चेतावनी दी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाया। जब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूरा मामला दोबारा बताना शुरू किया तो हुड्डा साहब नाराज हो गए और कहा, “अगर मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, वह सही है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं।” इसके बाद अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच जमकर नोक-झोंक हो गई, जिसमें विज की उम्र तक का मुद्दा उठा।
बजट में खर्च न होने पर कांग्रेस का हंगामा
शून्यकाल से पहले कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि
“बजट में कुछ योजनाओं के लिए फंड तो आवंटित किया गया, लेकिन 6,000 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए गए।” इसके जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आरोपों को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया।
हरियाणा की सड़कों की मरम्मत के लिए CM का बड़ा ऐलान
प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की सड़कों की मरम्मत को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि आने वाले छह महीनों में हरियाणा की एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी। सभी सड़कों की मरम्मत पूरी होगी।” वहीं बजट सत्र में कल 20 मार्च को भी चर्चा जारी रहेगी, जबकि 28 मार्च को विधायी कार्यों के साथ सत्र का समापन होगा।
हरियाणा में आने वाली है बड़ी मुसीबत! काटे जाएंगे पानी और सीवर के कनेक्शन, जानिए इसकी वजह