India News (इंडिया न्यूज), Health Minister Arti Singh Rao : प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में अब मरीज रेफर करने के नियमों में जल्द बदलाव किया जाएगा। सीएमओ की इजाजत लेना जरूरी होगा। सरकारी अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने की सूरत में ही मरीज की सुविधा के अनुसार ही इजाजत दी जाएगी। उक्त बातें हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कही। आरती सिंह राव रेवाड़ी के रामपुरा स्थित आवास पर मीडिया को सम्बोधित कर रही थी। Health Minister Arti Singh Rao
वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने यह भी बताया कि रेवाड़ी जिले में हरियाणा का सबसे बड़ा नागरिक अस्पताल बनाया जाएगा, जिसके लिए 7 जगहों का चयन भी किया गया हैं। अब इन 7 जगहों में से कौन-सी जगह अस्पताल के लिए उपयुक्त रहेगी यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तय करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 200 बेड से अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें से गांवों की जमीन को अंतिम रूप देने के लिए हेल्थ विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जेनेरिक दवाइयां, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं में भी सरकारी अस्पतालों को जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
Health Minister Arti Singh Rao
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि एम्स में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ होने में फिलहाल समय लगेगा। अप्रैल में शुरू हो जाना था जिसके लिए वह मीटिंग भी कर चुकीं हैं, लेकिन अब अगस्त तक का समय लगने की संभावना है। मंत्री ने बताया कि वहीं रेलवे ब्रिज कमजोर होना भी इसका मुख्य कारण है, जिसकी वजह से सीमेंट एम्स तक नहीं पहुंच रहा हैं। वैसे एम्स निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा हैं। जल्द ही क्षेत्र व आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। Health Minister Arti Singh Rao