Hindi News / Haryana News / Help Desk Will Set Up For Workers At Block Level Across The State To Avail Benefits Of Various Schemes For The Welfare Of Workers Minister Anil Vij Approved A Proposal In This Regard

श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर हैल्प-डेस्क किए जाएंगें स्थापित, मंत्री विज ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को दी मंजूरी

India News (इंडिया न्यूज), Help Desk Will Set Up For Workers : हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में भवन व अन्य सन्निर्माण के कार्य से जुड़े श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतू पूरे प्रदेश में मंडल स्तर (ब्लॉक स्तर) पर हैल्प-डेस्क स्थापित किए जाएंगें। इस संबंध […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Help Desk Will Set Up For Workers : हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में भवन व अन्य सन्निर्माण के कार्य से जुड़े श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतू पूरे प्रदेश में मंडल स्तर (ब्लॉक स्तर) पर हैल्प-डेस्क स्थापित किए जाएंगें। इस संबंध में एक प्रस्ताव को अनिल विज, जो हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भी है, ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। Help Desk Will Set Up For Workers

Help Desk Will Set Up For Workers : वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेंगें

उन्होंने बताया कि राज्य में भवन निर्माण में लगे श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन हैल्प-डेस्क को ब्लॉक स्तर पर स्थापित किया जाएगा, जो वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेंगें। इन हैल्प डेस्कों पर श्रमिकों के पंजीकरण, विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतू सहायता, श्रमिकों को जागरूक करना और भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निवारण के रूप में कार्य होगा। Help Desk Will Set Up For Workers

एक ही दिन में भाजपा की सभी 27 जिला कार्यकारिणी घोषित, सीएम नायब सैनी सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों शुभकामनाओं के साथ दी नसीहत भी

Minister Anil Vij’s Big Statement

तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी

विज ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इन हैल्प डैस्क सेंटरों के माध्यम से भवन निर्माण से जुडे श्रमिकों हेतू संचालित कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों के प्रंसस्करण में तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, विभाग का वर्तमान ध्यान कनेक्ट पॉइंट्स और सेवा वितरण बिंदुओं की जमीनी स्तर की भागीदारी को भी बढाना है। इसीलिए मण्डल स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगें। श्रम मंत्री ने बताया कि इन हैल्प डैस्क सेंटर में एसिंसटेंट वेलफेयर आफिसर, जिला हैल्प डेस्क में सुविधाओं के लिए स्टाफ, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि मुहैया करवाया जाएगा। Help Desk Will Set Up For Workers

हरियाणा में भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जाती है विभिन्न सहायता

विज ने बताया कि हरियाणा में भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जाता है जिनमें मातृत्व लाभ 36 हजार रुपये, पितृव लाभ 21 रुपये, पंजीकृत कामगार के बच्चों की शिक्षा हेतु दिए जाने वाले लाभों के अंतर्गत बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक की वार्षिक वित्तीय सहायता 8,000 रुपये से 20,000 रुपये तक, पंजीकृत कामगारों के मेधावी बच्चों के 10वीं/12वी की परीक्षा में 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्ति पर 21 हजार रुपये से 51 हजार रुपए छात्रवृत्ति।

लैपटॉप हेतु 49 हजार रुपये की राशि दी जाती

वास्तविक सरकारी खर्च के अनुसार कामगार के बच्चों को प्रोफेशनल व टेक्निकल कोर्स हेतु पूर्ण शैक्षणिक व्यय की प्रतिपूर्ति, कामगार के बच्चों को व्यवसायिक संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु 1 लाख 20 हजार रुपये तक सहायता राशि, पंजीकृत कामगार के बच्चों को व्यावसायिक कोर्स की कोचिंग हेतु 20 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सहायता राशि, पंजीकृत निर्माण कर्मकार की पुत्री के लिए इलैक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री श्रम योगी प्रतिभावान योजना के तहत लैपटॉप हेतु 49 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

महिला श्रमिक की स्वयं की शादी हेतु वित्तीय सहायता 50,000 रुपये की राशि दी जाती

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, साइकिल की खरीद की अदायगी के लिए 5,000 रुपये, औजार के लिए अनुदान 8,000 रुपये, सिलाई मशीन के लिए 4,500 रुपये, मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के तहत 5,100 रुपये, कन्यादान योजना के तहत 03 बच्चों की शादी हेतु वित्तीय सहायता (सुपुत्री) के लिए 1,01,00 रुपये, महिला श्रमिक की स्वयं की शादी हेतु वित्तीय सहायता 50,000 रुपये की राशि दी जाती है।

घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता के तहत एक लाख रूपए तक सहायता

इसी तरह, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति के तहत वास्तविक रेल (द्वितीय श्रेणी) बस (साधारण) किराए की भरपाई और पैतृक घर जाने पर वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति के तहत वास्तविक रेल (द्वितीय श्रेणी)/बस (साधारण) किराए की भरपाई की जाती है। ऐसे ही, चिकित्सा सहायता (मजदूरी क्षतिपूर्ति) के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मजदूरी की भरपाई, घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता के तहत एक लाख रूपए तक सहायता, अपंगता सहायता के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपये से 3 लाख रुपए, अपंगता पेंशन 3 हजार रुपए प्रतिमाह।

मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत 1,100 रुपये की राशि श्रमिकों को दी जाती

अक्षम बच्चों को 3 हजार रुपए वित्तीय सहायता प्रतिमाह, पेंशन (60 वर्ष उपरांत) 3,500 रूपये प्रतिमाह, पारिवारिक पेंशन 1,750 रुपये प्रतिमाह, विधवा पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह, मुख्यमंत्री श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृत्यु पर वित्तीय सहायता के अंतर्गत कार्यस्थल पर दुर्घटना में 5,15,000 रुपये और अपंजीकृत श्रमिक की कार्यस्थल पर दुर्घटना में अपंगता होने पर डेढ लाख रुपए से 3 लाख रूपए और मृत्यु हो जाने पर वित्तीय सहायता 4 लाख रुपये दी जाती है। उन्होंने बताया कि मकान की खरीद/निर्माण हेतु ब्याज मुक्त ऋण 2 लाख रुपये तक और मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत 1,100 रुपये की राशि श्रमिकों को दी जाती है। Help Desk Will Set Up For Workers

मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रमों की फीडबैक से भाजपा गदगद, पंचकूला में हुई भाजपा की समीक्षा बैठक

 

 

Tags:

Haryanaharyana newsHelp Desk Will Set Up For Workersindia news haryanaminister anil vij
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
Advertisement · Scroll to continue