India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: हिमानी हत्याकांड के बाद से ही सबके मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये सचिन कौन है जिसने हिमानी की इतनी बेरहमी से ह्त्या की है। दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह तब हड़कंप मच गया जब लावारिस नीले रंग का सूटकेस दिखा। जब वहां से आने जाने वाले लोगों ने उस बैग को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। ये युवती कोई और नहीं बल्कि हिमानी थी। वहीँ ये युवती एक कांग्रेस कार्येकर्ता भी थी। शव मिलने के बाद इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। वहीँ अब पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए हैं। साथ ही ये भी पता चल गया कि आखिर ये शख्स है कौन जिसने हिमानी की इतनी बेरहमी से हत्या की है।
UP में जयमाला पर लहराई दूल्हे ने पिस्टल, महिलाओं ने भी दिखा दिया ये फिल्मी रुप..
HIMANI MURDER CASE (3)
आप सभी इस बात को जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर कौन है आरोपी सचिन? जिसने हिमानी को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, हिमानी हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी सचिन की उम्र 32 साल है। वहीँ ये शख्स दो बच्चों का पिता भी है। हैरान कर देने वाली बात तो ये कि उस शख्स ने पहले से ही लव मैरिज कर रखी है और उसकी पत्नी बनिया है। इसके अलावा आपको बता दें कि, सचिन के पिता गाड़ी चलाते हैं। वहीँ इस शख्स कि कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। ये वही शख्स है जिसने हिमानी को मौत के घाट उतारा। वहीँ पुलिस ने भी इस मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे कर दिए हैं।
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, 27 फरवरी को आरोपी सचिन रात 9 बजे हिमानी के घर पहुँचा और रात को वही रुका। वहीँ फिर 28 को हिमानी और सचिन का झगड़ा हुआ जिसमे कुछ चोट सचिन को भी लगी। इस दौरान सचिन ने हिमानी के हाथ पैर चुन्नी से बांधे और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद सचिन ने रजाई से हिमानी के शव को बांध कर अटैची में पैक किया। आरोपी सचिन ने हिमानी की अंगूठी,चैन,मोबाइल व लैपटॉप लेकर झज्जर दुकान में छिपाने खुद हिमानी की स्कूटी से गया। आरोपी 28 फरवरी की रात 10 बजे वापिस आया, और अटैची में बंद हिमानी की लाश को ऑटो में लेकर दिल्ली बाईपास पहुँचा फिर बस में डेडबॉडी लेकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर चला गया।
फतेहाबाद में डीएसपी की गाड़ी को निजी बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे