India News(इंडिया न्यूज़), Holi News: हरियाणा के कैथल में होली के दिन खुशियों का रंग खून में बदल गया। दरअसल, पूरे जिले में सड़क हादसों और लड़ाई-झगड़ों की घटनाओं की बाढ़ आ गई। शराब पीकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई। जबकि दर्जनों घायल हो गए। हरियाणा के कैथल में कुल 40 अलग-अलग मामले सामने आए, जिनमें 25 सड़क हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है।
- कैथल में खेली गई खून की होली
- इन लोगों की हो चुकी मौत
- अस्पतालों में लगी भीड़
कैथल में खेली गई खून की होली
शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। होली के दौरान नशे में धुत लोगों ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। किसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी पलटा दी तो किसी को किसी वाहन ने कुचल दिया। कई जगहों पर बाइक और कारें पेड़ों या खंभों से जा टकराईं।
भारत के इस एक कमरे में जुटेंगे दुनियाभर के खुफिया प्रमुख
इन लोगों की हो चुकी मौत
अब तक जिन चार मृतकों की पहचान हुई है, वो हैं: रविन्द्र (45 वर्ष), पुत्र जगदीश, निवासी बिहार राधे श्याम (42 वर्ष), पुत्र हरि चन्द, निवासी गुहना देवांशु (16 वर्ष), पुत्र संजय, निवासी क्योडक अमरिंदर (16 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह, निवासी क्योडक। वहीँ त्यौहार के दिन कैथल के नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पताल पहुँचते गए। वहीँ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायलों के इलाज में जुटे रहे।
अस्पतालों में लगी भीड़
इस दौरान कैथल के अस्पतालों में मरीजों का जत्था लगा हुआ है। लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीँ कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। तो दूसरी तरफ हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत लड़ाई लड़ रहे हैं। यह घटनाएं एक बार फिर सबक देती हैं कि त्योहार को खुशी से मनाना चाहिए, न कि उसे लापरवाही और नशे की भेंट चढ़ाना चाहिए।