India News (इंडिया न्यूज़), HUCTA University Teachers Association : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कुलपति व उच्च अधिकारियों को 35 छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिजॉइन करने के 15 दिन पहले आदेश दिए थे लेकिन आजतक किसी भी रिसोर्स पर्सन की बहाली नहीं हो पायी है। हम सब भयभीत व हताश होकर हरियाणा के मंत्रियों व विधायकों को मिलकर अनुरोध कर रहे हैं।
खुशियों के त्यौहार होली से पहले हमारी जॉइनिंग करवायी जाए ताकि हम भी अपने परिवार व आसपास के पड़ोसी संग त्योहार मना सकें। इसी सन्दर्भ आज पानीपत में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डकॉ निवास स्थान पर मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने भरोसा दिलाया कि हम आइजीयू के छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिजॉइन और आप सबको सेवा सुरक्षा देने जा रहे हैं। हम किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देंगे।
HUCTA University Teachers Association
आइजीयू मीरपुर रिवाड़ी की अध्यक्ष कर्मवती यादव ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी में कुल 97 स्वीकृत पदों में से लगभग 51 से 55 पोस्टों पर स्थायी टीचिंग की भर्ती के बावजूद भी 46 स्वीकृत पद रिक्त बचे हुए हैं जिन पर छंटनीग्रस्त सभी 34 रिसोर्स पर्सन को बेसिक वेतनमान 57 700 रुपए पर नियमानुसार पुनः बहाल किया जा सकता है।
साथ में, हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हम स्थायी भर्ती करने के पक्षधर हैं लेकिन 2 सप्ताह पहले आइजीयू रेवाड़ी में नियमित भर्ती छंटनी हुई है, उसके कारण अन्य विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार खोने का भय प्रतिदिन सता रहा है और विश्वविद्यालय में पहले से 5 से 12 वर्षों से कार्यरत अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों एवं उनके परिवारों के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है, वो सेवा सुरक्षा देने के बाद ही खत्म होगा या सरकार को भर्ती करनी है तो हमारे पदों को भरा हुआ मानकर भर्ती करें।
ऐसा करने से प्रदेश की नॉन-स्टॉप व डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे के अनुसार कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी मिल जाएगी। इस अवसर पर आइजीयू रेवाड़ी से बीना रानी, प्रशांत बंसल, ज्योति, बीपीएस महिला खानपुर से मीनू,प्रतिभा कौशिक,निधि यादव,सीआरएसयू जींद से जगपाल मान आदि उपस्थित रहे।