India News (इंडिया न्यूज़), Husband Killed His Second Wife : चांदनी बाग थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी पर तेल छिड़कर आग लगा दी, इसके बाद उसने ससुराल में सूचना दी कि चाय बनाते वक्त हादसे में उसकी दूसरी पत्नी झुलस गई है। उससे उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। 16 मार्च को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। Husband Killed His Second Wife
हरियाणा प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स कलेक्शन में देश के बड़े राज्यों में हरियाणा प्रथम स्थान पर
- इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत मरने से पहले महिला ने अपनी बहन को आपबीती बताई, शिकायत के आधार पर केस दर्ज
Husband Killed His Second Wife : पति, पहली पत्नी और पति के भाई के खिलाफ मामला दर्ज
मृतका की बहन ने पुलिस को शिकायत दी है जिससे शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति, पहली पत्नी और पति के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में गोमती निवासी रसुलाबाद, कानपुर ने बताया कि वे तीन बहनें हैं जिसमें मंझली बहन गौरप्रिया थी। Husband Killed His Second Wife
अब पिछले दो माह से पानीपत में रहकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे
उसकी शादी आकाश निवासी गांव जलालपुर, जिला हरदोई यूपी के साथ 2022 में हुई थी और अब पिछले दो माह से पानीपत में रहकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे। आकाश ने 9 मार्च को सूचना दी कि उसकी बहन गौरप्रिया को फैक्टरी के उपर बने कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। Husband Killed His Second Wife
मारने की नीयत से उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी थी
वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती है। सूचना मिलने पर वह अपनी बहन से मिलने रोहतक पीजीआई में पहुंची। वहां पर पहुंचने पर उसकी बहन गौरप्रिया ने बताया कि तुम्हारे जीजा आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिक्की निवासी कन्नौज यूपी व अपने भाई रवि के साथ मिलकर उससे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी थी। वे उससे जान से मारना चाहते हैं। 16 मार्च को उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की बहन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Husband Killed His Second Wife