India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Wife Murdered : गुरुग्राम में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ भी कहें, कलयुग में रिश्ते इतने कमजोर हो गए हैं कि अपने ही अपनों का कत्ल कर रहे हैं। गुरुग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने होली पर घर जाने के लिए मना किया था।
Gurugram Wife Murdered : 8 माह से यहां किराये पर रह रहे थे
दरअसल मृतका रेनू और उसका पति अंकित गुरुग्राम के भांगरोला में किराए के मकान में बीते 8 महीने से रह रहे थे। लेकिन बीती 2-3 मार्च की दरमियानी रात को दोनों के बीच होली पर घर जाने को लेकर विवाद हो गया।मामूली कहासुनी के इस विवाद में पति अंकित को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी पत्नी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया।
गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर
चार दिन बाद कमरे से दुर्गंध आने से हुआ खुलासा
चार दिन बाद जब कमरे से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जब दरवाजा खोला तो वहां रेनू का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्यवाही करते हुए 21 मार्च को आरोपी पति को यूपी के बलिया से गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।