India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Kumar Bedi : सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार ने सोमवार को जिला सचिवालय द्वितीय तल स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 शिकायतों पर अधिकारियों के साथ मिलकर बारी-बारी से सुनवाई की व 7 का मौके पर समाधान किया व 6 समस्याओं को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। Minister Krishna Kumar Bedi
मंत्री कृष्ण कुमार ने लंबित शिकायत पर सुनवाई करते हुए टीडीआई को निर्देश दिए कि वे मूलभूत सुविधाएं सैक्टर 38 और 39 में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। मंत्री ने इसके लिए दोनों पक्षों की बातें सुनी व इसके बाद निर्णय लिया गया। इस समस्या को आगामी सुनवाई के लिए लंबित रखा गया। दूसरी शिकायत में प्रार्थी ऋषिपाल वासी गांव डाडौला ने अपनी समस्या को रखा। जिस पर सुनवाई करते हुए मौके पर ही इसका समाधान किया गया। तीसरी समस्या शिकायतकर्ता दलबीर वासी सैक्टर-8 ने रखी। यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसका मौके पर ही निपटान किया गया।
Minister Krishna Kumar Bedi
चौथी शिकायत विनीत वासी कृष्णपुरा द्वारा रखी गई थी। यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी, जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही निपटान किया। पांचवी शिकायत सुमित वासी मच्छरौली द्वारा दी गई थी। यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी।
मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इस शिकायत का मौके पर समाधान किया। शिकायत नम्बर 6 में शिकायतकर्ता रणबीर सिंह वासी अनाज मंडी समालखा द्वारा रखी गई थी। यह भी पिछली बैठक की लम्बित समस्या थी। इसे मंत्री ने गंभीरता पूर्वक लिया व कहा कि वे इस तत्काल समाधान करें। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। Minister Krishna Kumar Bedi
शिकायत नम्बर सात मोहित वासी कैथ द्वारा दी गई थी यह। शिकायत विदेशों में भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से सम्बंधित थी। इसका मंत्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मौके पर निपटान किया। शिकायत नम्बर आठ पवन कुमार एवं अन्य बीपीएल धारकों द्वारा की गई थी। यह शिकायत अंसल सुशांत सिटी के बीपीएलधारकों और निवासीगणों द्वारा दी गई थी।
इसमें बीपीएल फलैटों के सडक़, शिविर लाईन व स्ट्रीट लाईटों को लेकर मंत्री महोदय को अवगत करवाया गया थी। बीपीएल धारकों ने मंत्री के समक्ष अपनी वेदना रखते हुए कहा कि गरीब लोग रहते हैं, यहां लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें खाली आश्वासन मिला है। कई बार हाउसिंग बोर्ड के पास जा चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मंत्री ने अंसल वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। Minister Krishna Kumar Bedi
शिकायत नंबर 9 जो कि शिकायतकर्ता रविन्द्र वासी झट्टीपुर द्वारा की गई थी। इसमें शिकायतकर्ता को ब्रेन हेमरेज होने की स्थिति में उसके प्रतिनिधि को अगली बैठक में पेश होने के आदेश दिए। अगली बैठक तक इस शिकायत को लंबित रख दिया गया। शिकायत नम्बर 10 जो महेन्द्र सिंह वासी गांव अलीपुर खालसा व संजय कादियान वासी सिवाह द्वारा दी गई। यह शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से सम्बंधित थी। इस समस्या को लेकर एसडीएम व दो अन्य पार्षदों को साथ लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
शिकायत नम्बर 11 शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार वासी सैक्टर 12 द्वारा प्लाट के कब्जे को लेकर की गई थी। जिसमें मंत्री ने पुलिस से इसकी छानबीन कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 12 जोकि गुलशन कुमार वासी पारसनाथ पालीवाल सिटी द्वारा की गई थी जिसमें मंत्री ने उक्त सिटी के मालिक संजीव जैन व अविनाश पालीवाल को मूलभूत सुविधाएं 15 दिन में प्रदान करने के निर्देश दिए अन्यथा उक्त के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
शिकायत नम्बर 13 जोकि अंशु नारंग वासी तहसील कैम्प द्वारा की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बिजली के ट्रांसफार्मर को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी जगह निर्धारित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में गैप कम होने की स्थिति में हमेशा दुर्घटना होने की आशंका रहती है। ये बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्यकारी अभियंता को 15 दिन में कार्य करने के आदेश दिए व इसका मौके पर समाधान किया। Minister Krishna Kumar Bedi
इस मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कोमल सैनी, सांसद प्रतिनिधि गजेन्द्र सलुजा, उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह, निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव, अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशीष वशिष्ठ, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय कुमार, डीएसपी सतीश वत्स सहित सम्बंधित अधिकारी व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे। Minister Krishna Kumar Bedi